बीकानेर:प्रदेश से बाहर अन्य राज्यों से आयातित कृषि जिंस के कच्चे माल पर कृषि मंडी शुल्क और कृषक कल्याण शुल्क लगाए जाने के फैसले के विरोध में बुधवार को प्रदेशभर में संचालित दाल और मैदा मिल प्रोसेसिंग यूनिट पूरी तरह से बंद रही. दाल मिलों के बंद के आह्वान को बीकानेर सहित करीब चालीस मंडियों में कामकाज बंद रहा. इस दौरान मंडी में बिक्री के लिए आई फसलों की बोली नहीं लगी. सरकार के निर्णय को अव्यावहारिक बताते हुए व्यापारियों ने बुधवार को शाम को जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा.
राजस्थान दाल मिल महासंघ के प्रदेश महासचिव जयकिशन अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश भर में सारी दाल और मैदा प्रोसेसिंग यूनिट बंद रही. वहीं बीकानेर में अनाज मंडी के साथ प्रदेश की करीब 40 मंडिया बंद रही. बीकानेर में ग्वार गम मिल, तेल मिल जैसी इकाइयां भी बंद रही. बीकानेर में मूंगफली की बंपर फसल की आवक का समय है. बावजूद उसके मंडी में कामकाज नहीं हुआ और बीकानेर में करीब कुल मिलाकर 100 करोड़ का कारोबार एक दिन में प्रभावित हुआ.