कोटा : रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार किए गए हिस्ट्रीशीटर असलम शेर खान चिंटू का शुक्रवार को पुलिस ने शहर की सड़कों पर जुलूस निकाला. पुलिस असलम शेर खान को गुमानपुरा थाने से उस शॉपिंग सेंटर लेकर गई, जहां पर उसने घटना को अंजाम दिया था. आरोपी चिंटू भाजपा से जुड़ा हुआ था. कुछ दिनों के लिए उसको भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का जिलाध्यक्ष भी बनाया गया था. हालांकि, बाद में विरोध के बाद उसे हटा दिया गया था. एसएचओ भूरी सिंह ने बताया कि असमल शेर खान के खिलाफ 16 मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें तीन मुकदमे साल 2024 में दर्ज हुए हैं. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट, धोखाधड़ी, आईटी एक्ट, मारपीट, जानलेवा हमला सहित कई धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी असलम शेर खान चिंटू पर आईजी रेंज कोटा ने 50 हजार का इनाम रखा था.
बिल्डर का किया था अपहरणःएसएचओ भूरी सिंह ने बताया कि गैंगस्टर असलम शेर खान चिंटू ने दानिश, गोलू पाटन और मोहसिन उर्फ गुड्डू के साथ एक बिल्डर का अपहरण किया था. असलम शेर खान ने बिल्डर को रिवाल्वर के दम पर धमका कर डेढ़ लाख रुपए महीने की प्रोटेक्शन मनी और 11 लाख एकमुश्त फिरौती की मांग की थी. वहीं, असलम ने एक अन्य बिल्डर से मल्टी स्टोरी में भी प्रोटेक्शन चार्ज के रूप में पार्टनरशिप के लिए धमकाया था. ऐसा नहीं करने पर घर में ग्रेनेड फेंकने की धमकी दी थी. इस मामले में ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. एसएचओ का कहना है कि जहां से आरोपी ने बिल्डर का अपहरण किया था, वहां पर मौके की तस्दीक कराने पुलिस उसे पैदल ही लेकर गई थी. एसएचओ का कहना है कि आरोपी का जुलूस उसका डर व भय खत्म करने के लिए निकाला गया है, ताकि लोग उसकी दहशत में न आएं.