कोटा.कोटा ग्रामीण पुलिस ने सेक्सटॉर्शन के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए डीग जिले के सीकरी से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों रिश्ते में सगे भाई हैं और लड़कियों की डीपी लगाकर अश्लील वीडियो कॉलिंग के जरिए लोगों को पहले फंसाते थे और फिर उन्हें डरा धमकाकर अवैध रूप से पैसे की वसूली करते थे. दोनों आरोपियों के पास से पांच मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.
कोटा ग्रामीण एसपी करण शर्मा ने बताया कि बपावर थाने में एक परिवादी ने 11 जून को रिपोर्ट दी थी, जिसमें उसने बताया था कि 9 जून को उसके पास रात को व्हाट्सएप पर कॉल आया था. उसने बताया कि एक लड़की ने अश्लील वीडियो कॉलिंग की और उसका वीडियो रिकॉर्डिंग करके उसको भेज दिया. उसके बाद कुछ लोगों ने पुलिसकर्मी बनकर उसे फोन किया और पैसे की मांग की. बाद में पेमेंट भी गूगल पे पर डलवा लिए. इस मामले में आईटी एक्ट और धोखाधड़ी सहित अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की.