राजस्थान

rajasthan

राजधानी एक्सप्रेस से नाइजीरियाई नागरिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध रूप से रह रहा था भारत में

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 9, 2024, 1:41 PM IST

Updated : Mar 9, 2024, 3:01 PM IST

कोटा की जीआरपी थाना पुलिस ने एक नाइजीरियाई नागरिक को अवैध रूप से भारत में रहने के कारण राजधानी तेजस एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया है.

Kota Police Arrested Nigerian
नाइजीरियाई नागरिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोटा.जीआरपी थाना पुलिस ने एक नाइजीरियाई नागरिक को राजधानी तेजस एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास भारत में रहने के लिए पर्याप्त वीजा नहीं था. वह अवैध रूप से भारत में निवास करता पाया गया है. ऐसे में उसे शुरुआत में घारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद अब मुकदमे में भी गिरफ्तार कर लिया गया है. आज शनिवार को उसे न्यायालय में भी पेश किया जाना है. आरोपी से ज्वाइंट इंटेरोगेशन खुफिया एजेंसी पूछताछ कर चुकी है.

जीआरपी थाना कोटा के एसएचओ संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि ट्रेन संख्या 12952 दिल्ली मुंबई तेजस राजधानी एक्सप्रेस से एक 34 वर्षीय नाइजीरियाई नागरिक अवावा 7 मार्च को सफर कर रहा था. आरोपी नाइजीरियाई नागरिक के पास दिल्ली से मुंबई का टिकट मिला है. इसके संबंध में रेलवे के रनिंग स्टाफ के जरिए ही सूचना मिली थी. इसके बाद यात्री को कोटा में उतार दिया गया और उसके डॉक्यूमेंट की जांच की गई. उसके पास भारत में रहने के उचित दस्तावेज नहीं मिले थे. ऐसे में उसे शांति भंग की धारा 151 के तहत मौके से गिरफ्तार किया गया.

इसे भी पढ़ें :कोटा: जीआरपी ने लूट के प्रकरण में फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार

खुफिया एजेंसी ने की पूछताछ : विदेशी नागरिक होने के चलते उसकी जानकारी खुफिया एजेंसी को भी सौंपी गई, जिसके बाद सभी खुफिया एजेंसियों ने ज्वाइंट इंटेरोगेशन भी किया. इन्वेस्टिगेशन में सामने आया कि आरोपी का वीजा साल 2019 के पहले ही खत्म हो गया था. इसके बावजूद वह भारत में पांच साल से गैरकानूनी रूप से रह रहा था. ऐसे में उसे गैर कानूनी तरीके से निवास करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. शनिवार को उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा. इसके पहले भी 18 जुलाई को एक नाइजीरियाई नागरिक मंडे इनेक एगवुओबा को इसी तरह से राजधानी एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया गया था, जो दिल्ली से मुंबई जा रहा था.

Last Updated : Mar 9, 2024, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details