ETV Bharat / state

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को नशीला पदार्थ खिलाकर बनाई अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर हड़पे 50 हजार रुपए - BEO Blackmailed by Obscene Video

भरतपुर में एक बीईओ ने नशीला पदार्थ खिलाकर अश्लील वीडियो बनाने और इसकी बिना पर रुपए हड़पने का आरोप लगाया है. रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि एक दंपती ने उसे अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल किया.

BEO Blackmailed by Obscene Video
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को किया ब्लैकमेल (ETV Bharat Bharatpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 22, 2024, 9:47 PM IST

भरतपुर: शहर के मथुरा गेट थाना क्षेत्र में एक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) को नशीला पदार्थ खिलाकर अश्लील वीडियो बनाने और ब्लैकमेल कर पैसे हड़पने का मामला सामने आया है. अब आरोपी दंपती पीड़ित बीइओ से ब्लैकमेल कर 4.50 लाख रुपए की और मांग कर रहे हैं. पीड़ित ने मथुरा गेट थाने में मामला दर्ज कराया है.

मथुरा गेट थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में पीड़ित 56 वर्षीय विष्णुदत्त वर्मा ने आरोप लगाते हुए लिखा है कि वो वैर में बीईओ के पद पर कार्यरत हैं. करीब 6 माह पूर्व राजेंद्र जाटव अपनी पत्नी और पुत्री के साथ कार्यालय आए और पुत्री को राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित मुफ्त साइकिल योजना के तहत साइकिल दिलवाने की जिद करने लगे. जिस पर मैंने उनकी मदद कर दी. इसके बाद पीड़ित विष्णुदत्त और आरोपी राजेंद्र का मेलजोल बढ़ गया. 6 सितंबर को राजेंद्र ने जरूरत बताकर पीड़ित से 5 हजार रुपए उधार मांगे, जिस पर पीड़ित ने उसे फोन पे से डाल दिए.

पढ़ें: 11 साल के बच्चे ने 8 साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियो देखकर दिया वारदात को अंजाम - RAPE with minor in jodhpur

पीड़ित का आरोप है कि उसके बाद 7 सितंबर को आरोपी अपनी पुत्री को उपचार के लिए डॉक्टर को दिखाने आया और पीड़ित के घर आकर दवाई खरीदने के लिए 20 रुपए दवाई खरीदने के लिए मांगे. पीड़ित ने रुपए दे दिए. 14 सितंबर को आरोपी राजेंद्र ने पीड़ित को फोन कर अपने घर बुलाया और कहा कि उसके बच्चे का जन्मदिन है. जिस पर पीड़ित उसके घर चला गया. जहां पीड़ित ने खाना खाया, तो बेहोशी सी आ गई और सुबह होश आया. पीड़ित का आरोप है कि होश आने पर आरोपी राजेंद्र व उसकी पत्नी ने कहा कि उन्होंने उसकी आपत्तिजनक वीडियो बना ली है. यदि 5 लाख रुपए नहीं दिए, तो दुष्कर्म का मुकदमा लगाकर वीडियो वायरल कर देंगे.

पढ़ें: फिजियोथेरेपी सेंटर के वॉशरूम में हिडन कैमरा मिला, डॉक्टर बनाता था न्यूड वीडियो - Hidden camera

पीड़ित का दावा है कि डर के कारण 15 सितंबर को आरोपी राजेंद्र के खाते में 25 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए. लेकिन इसके बाद भी आरोपी लगातार 4 लाख 50 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं. आरोपी दंपती रुपए नहीं देने पर दुष्कर्म का मुकदमा कराकर फंसाने की धमकी दे रहे हैं. मथुरा गेट एसएचओ करण सिंह राठौड़ ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

भरतपुर: शहर के मथुरा गेट थाना क्षेत्र में एक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) को नशीला पदार्थ खिलाकर अश्लील वीडियो बनाने और ब्लैकमेल कर पैसे हड़पने का मामला सामने आया है. अब आरोपी दंपती पीड़ित बीइओ से ब्लैकमेल कर 4.50 लाख रुपए की और मांग कर रहे हैं. पीड़ित ने मथुरा गेट थाने में मामला दर्ज कराया है.

मथुरा गेट थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में पीड़ित 56 वर्षीय विष्णुदत्त वर्मा ने आरोप लगाते हुए लिखा है कि वो वैर में बीईओ के पद पर कार्यरत हैं. करीब 6 माह पूर्व राजेंद्र जाटव अपनी पत्नी और पुत्री के साथ कार्यालय आए और पुत्री को राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित मुफ्त साइकिल योजना के तहत साइकिल दिलवाने की जिद करने लगे. जिस पर मैंने उनकी मदद कर दी. इसके बाद पीड़ित विष्णुदत्त और आरोपी राजेंद्र का मेलजोल बढ़ गया. 6 सितंबर को राजेंद्र ने जरूरत बताकर पीड़ित से 5 हजार रुपए उधार मांगे, जिस पर पीड़ित ने उसे फोन पे से डाल दिए.

पढ़ें: 11 साल के बच्चे ने 8 साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियो देखकर दिया वारदात को अंजाम - RAPE with minor in jodhpur

पीड़ित का आरोप है कि उसके बाद 7 सितंबर को आरोपी अपनी पुत्री को उपचार के लिए डॉक्टर को दिखाने आया और पीड़ित के घर आकर दवाई खरीदने के लिए 20 रुपए दवाई खरीदने के लिए मांगे. पीड़ित ने रुपए दे दिए. 14 सितंबर को आरोपी राजेंद्र ने पीड़ित को फोन कर अपने घर बुलाया और कहा कि उसके बच्चे का जन्मदिन है. जिस पर पीड़ित उसके घर चला गया. जहां पीड़ित ने खाना खाया, तो बेहोशी सी आ गई और सुबह होश आया. पीड़ित का आरोप है कि होश आने पर आरोपी राजेंद्र व उसकी पत्नी ने कहा कि उन्होंने उसकी आपत्तिजनक वीडियो बना ली है. यदि 5 लाख रुपए नहीं दिए, तो दुष्कर्म का मुकदमा लगाकर वीडियो वायरल कर देंगे.

पढ़ें: फिजियोथेरेपी सेंटर के वॉशरूम में हिडन कैमरा मिला, डॉक्टर बनाता था न्यूड वीडियो - Hidden camera

पीड़ित का दावा है कि डर के कारण 15 सितंबर को आरोपी राजेंद्र के खाते में 25 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए. लेकिन इसके बाद भी आरोपी लगातार 4 लाख 50 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं. आरोपी दंपती रुपए नहीं देने पर दुष्कर्म का मुकदमा कराकर फंसाने की धमकी दे रहे हैं. मथुरा गेट एसएचओ करण सिंह राठौड़ ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.