बाड़मेर: श्री मेजर दलपत शक्ति संगठन बाड़मेर की ओर से हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली के 106वें बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार शाम को शहर के महावीर टाउन हॉल के पास स्थित मेजर दलपत सिंह देवली की प्रतिमा के आगे सैकड़ों दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए.
मेजर दलपत शक्ति संगठन के अध्यक्ष स्वरूपसिंह ने बताया कि सोमवार को हाइफा हीरो का 106वां बलिदान दिवस मनाया जाएगा. इसी को लेकर बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर शहर में स्थित मेजर दलपतसिंह की प्रतिमा के आगे 501 दीप जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए. संगठन के नगर अध्यक्ष गोविंद सिंह सरदारपुरा ने बताया कि दीप प्रज्वलित के बाद संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें पूर्व सभापति चैन सिंह भाटी ने कहा कि दलपत सिंह ने भारत का नाम पूरे विश्व में रोशन किया था. हमें उनके बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए.
पढ़ें: Haifa Hero Day: रावणा राजपूत समाज का राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न, समाज ने सियासी भागीदारी पर दिया जोर
रावणा राजपूत समाज के पूर्व युवा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह दईया ने कहा कि संगठन के कार्यकर्ताओं को समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए, जिससे कि शहीदों को याद किया जा सके. उप प्रधान छोटू सिंह पंवार ने कहा कि युवाओं को मेजर दलपत सिंह के बताए हुए मार्ग पर चलकर आगे बढ़ना चाहिए एवं राजस्थान सरकार मेजर दलपत सिंह की जीवनी को राज्य पाठ्यक्रम में शामिल करें ताकि आने वाली पीढ़ी मेजर दलपत सिंह से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ सके. संगठन के जिलाध्यक्ष स्वरूप सिंह पंवार ने बताया कि सोमवार को बलिदान दिवस के अवसर पर संगठन के कार्यकर्ताओं एवं समाज बंधुओ द्वारा सुबह पुष्पांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.