राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'भाजपा सरकार के एक साल पूरे, लेकिन एक भी नई चीज नजर नहीं आती' : शांति धारीवाल

कोटा उत्तर विधायक शांति धारीवाल ने भजनलाल सरकार के एक साल पूरा होने पर निशाना साधा.

कोटा उत्तर विधायक शांति धारीवाल
कोटा उत्तर विधायक शांति धारीवाल (ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 5 hours ago

Updated : 5 hours ago

कोटा :प्रदेश के पूर्व यूडीएच मंत्री और कोटा उत्तर विधायक शांति धारीवाल कोटा के दौरे पर आए हुए हैं. धारीवाल मंगलवार रात को कोटा पहुंच गए थे. इसके बाद अगले तीन से चार दिन में कोटा में ही रहने वाले हैं. साथ ही स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे. वह आम दिनों की तरह कोटा पहुंचने पर छत्र विलास उद्यान में मॉर्निंग वॉक के लिए पहुंचे थे. यहां पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने राज्य सरकार के 1 साल पूरे होने पर निशाना साधा. धारीवाल ने कहा कि भाजपा शासन को आए हुए एक साल हो गया है, लेकिन हमें कुछ नजर नहीं आता है कि कोटा में कुछ हुआ हो. कोटा शहर ही नहीं पूरे जिले की बात कर रहा हूं, कहीं पर भी कोई नई चीज देखने को नहीं मिल रही है.

नतीजे फिर भुगतने पड़ेंगे :उन्होंने कहा कि इन सब बातों से राज्य सरकार को सबक लेना चाहिए. लोकसभा में भी जीत का अंतर कम होने का कारण यही है. कोटा में ना तो पिछले कार्यकाल में कुछ काम हुआ है, ना ही इस कार्यकाल में कोई काम करवाया जा रहा है. इसके नतीजे फिर भुगतने पड़ेंगे. धारीवाल ने राइजिंग राजस्थान पर कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्वयं कह रहे हैं कि अगले साल बताएंगे. ऐसे में हम उनसे अगले साल पूछ लेंगे.

कोटा उत्तर विधायक शांति धारीवाल (ETV Bharat Kota)

पढे़ं.'विकास से चुनाव जीतना अपने आप में गलतफहमी', मंत्री नागर का वीडियो वायरल

पक्षपात के आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि जब नगर निगम के चुनाव हुए थे तो बीजेपी और कांग्रेस सभी पार्षदों को बुलाकर एक-एक करोड़ रुपए वार्ड के अनुसार दिए थे. इन्होंने कुछ नहीं किया है, बीजेपी के वार्ड में तो पैसा दे दिया है, कांग्रेस वालों एक पैसा भी नहीं दिया गया है. ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के 'विकास से नहीं जीतते हैं...' के बयान पर उन्होंने कह दिया कि वे विकास के बारे में अभी नहीं समझते हैं. यह समझने में काफी वक्त लगेगा.

Last Updated : 5 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details