राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा मेडिकल कॉलेज के 55 मेघावी मेडिकोज को मेरिट के आधार पर मिली स्कॉलरशिप - SCHOLARSHIP TO MEDICOS

कोटा मेडिकल कॉलेज के 55 मेघावी मेडिकोज को मेरिट के आधार पर मिली 25 हजार रुपये की स्कॉलरशिप.

Scholarship to Medicos
मेघावी मेडिकोज को स्कॉलरशिप (ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 15 hours ago

कोटा : मेडिकल कॉलेज कोटा में पढ़ रहे 55 मेघावी मेडिकोज को गुरुवार को स्कॉलरशिप दी गई. इसके लिए आयोजन भी मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में किया गया, जहां पर प्रिंसिपल डॉ. संगीता सक्सेना, डॉ. बीएस शेखावत, डॉ. मनोज सलूजा व डॉ. जयराम रावतानी सहित अन्य ने दिए हैं.

डॉ. सक्सेना ने बताया कि सभी एमबीबीएस के स्टूडेंट अलग-अलग ईयर के हैं. यह सभी मेघावी छात्र-छात्राएं हैं और इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन से आते हैं, जिनका किसी भी तरह की कोई स्कॉलरशिप नहीं मिलती है. यह सब कुछ मेरिट बेस पर थे और अच्छे प्रतिशत अंकों से पास हो रहे थे. पेरेंट्स की वार्षिक इनकम और किसी भी तरह की स्कॉलरशिप या अन्य फायदा तो नहीं मिल रहा है.

किसने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Kota)

मेडिसिन के सीनियर प्रोफेसर डॉ. मनोज सलूजा ने कहा कि हमने पहले बच्चों से आवेदन मांगे थे. उसके बाद कमेटी ने 107 कैंडीडेट्स का चयन गाइडलाइन के अनुसार किया गया था. उनके डाटा व डॉक्यूमेंट को नारायण हेल्थ केयर से साझा किया गया. इनमें से 55 कैंडिडेट को छात्रवृत्ति के लिए चयनित किया गया है. इन 55 कैंडीडेट्स में 28 छात्राएं और 27 छात्र हैं. प्रत्येक को 25 हजार रुपये की स्कॉलरशिप के चेक मिले हैं. इसके अनुसार 13.75 लाख रुपये की स्कॉलरशिप के चेक बांटे गए.

पढ़ें :Rajasthan: नीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार मेडिकल स्टूडेंट पहुंचा भीलवाड़ा, पुलिस कस्टडी में दे रहा परीक्षा - NEET PAPER LEAK CASE

इस स्कॉलरशिप स्कीम में राजस्थान के तीन मेडिकल कॉलेज का चयन हुआ है. इसमें कोटा भी शामिल है. स्टूडेंट चंदन कुमार शर्मा का कहना है कि 25000 का अमाउंट अच्छा है और यह हमारे लिए मददगार भी होगा. आने वाले समय में हमें फीस भरना है या फिर किसी भी फॉर्म फिलिंग में यह मदद करेगा. एमबीबीएस में पढ़ने के बाद पहली बार मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details