कोटा. कोटा से मेडिकल और इंजीनियरिंग एंट्रेंस की तैयारी करना हर स्टूडेंट का सपना होता है, क्योंकि यहां से चयन की संभावना काफी ज्यादा है. ऐसे टॉपर स्टूडेंट्स के लिए कोटा की कोचिंग ने प्रतिभा खोज परीक्षा के 11वें एडिशन एलन टैलेंटेक्स-2025 की घोषणा शुक्रवार को की है. इसमें स्टूडेंट्स को नेशनल व स्टेट रैंक के साथ ही 2.50 करोड़ के कैश प्राइज व 250 करोड़ रुपए तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी. ऑफलाइन परीक्षा में में 4750 कैश प्राइज व ऑनलाइन में 10,500 कैश प्राइज दिए जाएंगे. इसके साथ ही क्लास रूम व डिजिटल कोर्सेज में एडमिशन पर 90 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं.
कोचिंग के निदेशक डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने कहा कि टैलेंटेक्स प्रतिभावान स्टूडेंट्स को आगे लाने, उनके करियर को संवारने के लिए एक मंच है. इस परीक्षा में शामिल होकर स्टूडेंट्स कोचिंग शुल्क में रियायत पाकर सपने पूरे कर सकते हैं. शुरुआत से अब तक टैलेंटेक्स में 14.75 लाख स्टूडेंट्स शामिल हो चुके हैं. ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में होने वाली इस परीक्षा में कक्षा 5 से 10 तक के स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं. ऑनलाइन एग्जाम 5 से 20 अक्टूबर के बीच होगी. वहीं ऑफलाइन परीक्षा 13 व 20 अक्टूबर को होगी. इस परीक्षा के रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं.