राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा की कोचिंग में लेनी है स्कॉलरशिप तो पढ़ें यह खबर, निजी कोचिंग बांटेगा ढाई करोड़ के नगद इनाम व 250 करोड़ की स्कॉलरशिप - ALLEN Talentex 2025 - ALLEN TALENTEX 2025

स्टूडेंट्स के लिए कोटा की कोचिंग ने प्रतिभा खोज परीक्षा के 11वें एडिशन एलन टैलेंटेक्स-2025 की घोषणा कर दी है. इसमें स्टूडेंट्स को नेशनल व स्टेट रैंक के साथ ही 2.50 करोड़ के कैश प्राइज व 250 करोड़ रुपए तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी.

ALLEN TALENTEX 2025
एलन टैलेंटेक्स 2025 (फोटो : ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 25, 2024, 7:32 AM IST

कोटा. कोटा से मेडिकल और इंजीनियरिंग एंट्रेंस की तैयारी करना हर स्टूडेंट का सपना होता है, क्योंकि यहां से चयन की संभावना काफी ज्यादा है. ऐसे टॉपर स्टूडेंट्स के लिए कोटा की कोचिंग ने प्रतिभा खोज परीक्षा के 11वें एडिशन एलन टैलेंटेक्स-2025 की घोषणा शुक्रवार को की है. इसमें स्टूडेंट्स को नेशनल व स्टेट रैंक के साथ ही 2.50 करोड़ के कैश प्राइज व 250 करोड़ रुपए तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी. ऑफलाइन परीक्षा में में 4750 कैश प्राइज व ऑनलाइन में 10,500 कैश प्राइज दिए जाएंगे. इसके साथ ही क्लास रूम व डिजिटल कोर्सेज में एडमिशन पर 90 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं.

कोचिंग के निदेशक डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने कहा कि टैलेंटेक्स प्रतिभावान स्टूडेंट्स को आगे लाने, उनके करियर को संवारने के लिए एक मंच है. इस परीक्षा में शामिल होकर स्टूडेंट्स कोचिंग शुल्क में रियायत पाकर सपने पूरे कर सकते हैं. शुरुआत से अब तक टैलेंटेक्स में 14.75 लाख स्टूडेंट्स शामिल हो चुके हैं. ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में होने वाली इस परीक्षा में कक्षा 5 से 10 तक के स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं. ऑनलाइन एग्जाम 5 से 20 अक्टूबर के बीच होगी. वहीं ऑफलाइन परीक्षा 13 व 20 अक्टूबर को होगी. इस परीक्षा के रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं.

इसे भी पढ़ें-खुशखबरी : कोटा कोचिंग में अब NEET UG के स्टूडेंट्स को हिंदी में मिलेंगे लेक्चर वीडियो और स्टडी मैटेरियल - Good News

निदेशक डॉ. नवीन माहेश्वरी ने कहा कि इस परीक्षा में हर स्टूडेंट को अलग से कॉम्पिटिटिव सक्सेस इंडेक्स भी जारी किया जाएगा. कोचिंग में पढ़ रहे स्टूडेंट ऑफिस में शामिल हो सकते हैं. इसके लिए www.tallentex.com पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. ऑफलाइन फॉर्म मिलना शुरू हो चुके हैं. परीक्षा का परिणाम व पुरस्कार वितरण की घोषणा नवम्बर माह में सक्सेस पॉवर सेशन के रूप में होगी. इसकी लॉन्चिंग में बुकलेट, वेबसाइट व पोस्टर विमोचन किया गया है. कार्यक्रम में निदेशक डॉ.नवीन माहेश्वरी, डॉ.बृजेश माहेश्वरी, एचओडी पीबी सक्सेना, टैलेंटेक्स के नेशनल पंकज अग्रवाल सहित कई मेंबर्स मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details