कोरिया: प्रदेश में बेहतर शिक्षा के लिए स्कूलों का कायाकल्प कर और बेहतर बनाने का प्रयास जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से की जा रही है. इस बीच कोरिया के एक स्कूल में बच्चे आए और खुद के स्कूल को नए रूप में देखकर मोहित हो जाए. इस बीच कोरिया जिला के धौराटिकुरा गांव के शासकीय स्कूल में कक्षा 1 से लेकर 5 तक के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए स्कूल की रंगाई पुताई की गई है. स्कूल में चारों तरफ इस तरह से पेंटिंग कराई गई है कि बच्चे स्कूल में आते ही चारों तरफ स्कूल को देखते रह गए. स्कूल की दीवार पर फलों- फूलों के नाम, पहाड़ा और भी कई चीजें लिखी हुई है, जिससे बच्चों को सीखने में आसानी होगी.
18 जून से खुल रहा है स्कूल: स्कूल को देखने आए छात्र अंश ने ईटीवी भारत को बताया, "जिस तरह से यहां रंग-रोगन किया गया है, स्कूल को देखकर बहुत अच्छा लगता है. यहां पर अनेक प्रकार के फलों के नाम, गिनती, पहाड़ा ये सब कुछ लिखा हुआ है. स्कूल में अब बहुत अच्छा लगता है. 18 जून से हम सब स्कूल आएंगे. अब और भी अच्छा लगेगा यहां पढ़ने में."