बिलासपुर: छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बिलासपुर में आयोजित विजय संकल्प सभा में शामिल हुए. उन्होंने पहले सभा में जनता को संबोधित किया और फिर भाजपा की रैली में शामिल हुए. विजय संकल्प सभा में साय ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
विष्णुदेव साय का कांग्रेस पर हमला: सीएम साय ने कहा कांग्रेस ने 5 साल जनता के साथ काफी छल किया. यहां की जनता को धोखा दिया. प्रदेश की जनता इससे परिचित हो गई है. छत्तीसगढ़ में विपक्ष इतना कमजोर हो गया है उनको ना प्रत्याशी मिल रहे न वो फॉर्म भर पा रहे हैं. निकाय चुनावों में 30 से ज्यादा वार्ड भाजपा निर्विरोध जीत चुकी है.एक नगर पंचायत भी निर्विरोध हो गया है. इससे कांग्रेस के नेता बौखलाए हुए हैं, घबराए हुए हैं. कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए कुछ भी बोल रहे हैं.
सीएम ने दावा कि कि निकाय चुनाव में 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायत भारी मतों से बीजेपी जीत रही है.
साय ने कहा राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद अब तक 7 हजार करोड़ से भी ज्यादा के विकास कार्यो का भूमिपूजन शिलान्यास व लोकार्पण किया गया है. यहां की जनता के आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ में 11 में से 10 सांसद भारतीय जनता पार्टी के चुन कर केन्द्र में भेजे गये है. जिनमें से इकलौते सांसद तोखन साहू को केन्द्र सरकार में नगरीय निकाय का राज्यमंत्री बनाया गया है.
![CG NIKAY CHUNAV 2025](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-02-2025/cgbls-03-cm-sai-byan-avb-cg10041_07022025215620_0702f_1738945580_260.jpg)
बिलासपुर नगर निगम में भाजपा की सरकार बनाने का दावा: सीएम साय ने कहा कि मोदी की गारंटी सांय-सांय पूरा हो रही है. 18 लाख लोग कांग्रेस शासन में आवास से वंचित हो गये. उसे अब हमने स्वीकृति प्रदान कर दी हैं. इसके अतिरिक्त और भी आवास स्वीकृत किये जायेंगे. हमने किसानों के साथ किये गये सभी वादे पूरे कर दिए हैं. प्रदेश में 27 लाख किसानों के बकाया राशि 12 हजार करोड़ भी उनके खातों में जमा किए जा रहे हैं. 13 महीनों से महतारी वंदन योजना की राशि माता बहनों के खाते में जमा की जा रही है. 20 लाख से ज्यादा लोगों ने अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन किए है. 5 लाख 62 हजार भूमिहीन कृषकों को 10 हजार रुपये का अनुदान दिया गया है. इसी तरह नजूल भूमि पर सालों से काबिज लोगों के लिए नया कानून लाकर उनको मालिकाना हक दिलायेंगे.
![CHHATTISGARH CM ROAD SHOW IN BILASPUR](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-02-2025/cgbls-03-cm-sai-byan-avb-cg10041_07022025215620_0702f_1738945580_585.jpg)
सीएम ने जनता से अपील की कि बिलासपुर नगर निगम के स्थानीय चुनाव में मेयर प्रत्याशी पूजा विधानी के नेतृत्व में स्थानीय सरकार बनानी है. साथ ही सभी वार्डो के भाजपा प्रत्याशियों को विजय दिलाना है.