गौरेला पेंड्रा मरवाही: कांग्रेस संगठन ने टिकट बंटवारे के दौरान नाराज कांग्रेस पदाधिकारियों के द्वारा इस्तीफा सौंपने वाले 8 कांग्रेसियों के इस्तीफे स्वीकार कर लिया है. वहीं पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले पार्टी विरोधी कार्य करने वाले 9 पदाधिकारियों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखलाया है.
दरअसल नगरीय निकाय चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी टिकट बंटवारे से नाखुश थे. उनके द्वारा पीसीसीचीफ दीपक बैज को अपना इस्तीफा सौंपा गया था, जिसमें गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पेंड्रा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राकेश जालान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पेंड्रा प्रशांत श्रीवास और ब्लाक अध्यक्ष गौरेला अमोल पाठक सहित 8 कांग्रेसियों के इस्तीफे को पार्टी ने स्वीकार कर लिया है.
वहीं नाराजगी के बाद 9 ऐसे कांग्रेसी नेता जो पार्टी विरोधी कार्य और कांग्रेस पार्टी से अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे, उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखलाया गया है.
![CG NIKAY CHUNAV 2025](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-02-2025/cg-gpm-03-congress-avb-cgc10013_07022025204703_0702f_1738941423_325.jpeg)
कुछ ऐसे नेता भी हैं, जिन्होंने अपना इस्तीफा नहीं दिया था लेकिन पार्टी विरोधी कार्य कर रहे थे. उन्हें भी कांग्रेस संगठन ने नोटिस देकर 48 घंटे के अंदर जवाब मांगा है. अगर तय सीमा पर उनके द्वारा जवाब नहीं दिया जाता तो उनपर भी पार्टी विरोधी कार्य करने और अनुशासनहीनता करने के आरोप में पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.