कलेक्टर मैडम को आया गुस्सा, पटना तहसीलदार को लगाई फटकार, जानिए क्या है मामला - Korea Collector angry
कोरिया जिला कलेक्टर ने मंगलवार को जन चौपाल में राजस्व से जुड़े एक आवेदन को लेकर पटना तहसीलदार की क्लास लगा दी. फरियादी के आवेदन पर पटना तहसीलदार उमेश कुशवाहा का जवाब संतोषजनक नहीं था. इस पर कलेक्टर बेहद नाराज हुई और जमकर फटकार लगाई. साथ ही तत्काल इस मामले को निराकरण करने के निर्देश पटना तहसीलदार को दिए हैं.
कलेक्टर ने तहसीलदार को लगाई फटकार (ETV Bharat Chhattisgarh)
कोरिया : जिले के कलेक्टर सभाकक्ष में मंगलवार को जन चौपाल का आयोजन किया गया. इस दौरान कोरिया कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने एक महिला के राजस्व से जुड़े आवेदन को लेकर पटना तहसीलदार से जवाब मांगा. इस पर पटना तहसीलदार संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. जिस पर कलेक्टर नाराज हो गई और पटना तहसीलदार को जमकर फटकार लगाई.
राजस्व से जुड़ा है पूरा मामला : जिले के पटना तहसील अंतर्गत ग्राम करजी निवासी कतवारी लाल विगत डेढ़ साल से कैंसर बीमारी से जूझ रहा है. उसके घर की आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय है. ऐसे में उनकी पत्नि और आवेदिका श्यामपति ने अपने पति के समुचित इलाज के लिए अपने हिस्से के जमीन को बेचकर इलाज कराना चाहा. आवेदिका लगातार पटना तहसील कार्यालय जाकर संयुक्त खाते के जमीन का बंटवारा नामा कराने के लिए चक्कर लगा रही थी. लेकिन स्थानीय पटवारी और तहसीलदार उमेश कुशवाहा ने उनके आवेदन पर संज्ञान नहीं लिया.
पटवारी और तहसीलदार से सांठगांठ का आरोप : आवेदिका श्यामपति ने आवेदन में बताया है कि बीमारी से ग्रस्त कतवारी लाल की तीनों बहनें नहीं चाहती कि जमीन का बंटवारा हो और समय पर उनका इलाज हो. इस बाबत उन्होंने स्थानीय पटवारी और तहसीलदार उमेश कुशवाहा से सांठगांठ कर मामले को लंबित रखने की बात भी बताई है. तहसीलदार और पटवारी की उदासीनता से आवेदिका परेशान है.
कलेक्टर ने तहसीलदार को लगाई फटकार : इस बार आवेदिका ने जन चौपाल पहुंचकर कलेक्टर चंदन त्रिपाठी को आवेदन के माध्यम से पूरी जानकारी दी. कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने आवेदन को गंभीरता पूर्वक अध्ययन किया और तहसीलदार से जवाब मांगा. संतोषजनक जवाब नहीं देने पर जन चौपाल में ही कलेक्टर ने तहसीलदार उमेश कुशवाहा की क्लास लगा दी. कलेक्टर ने तहसीलदार से कहा, "आम लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए ही आपको नियुक्त किया गया. जबकि आप लोग खुद समस्या खड़े कर रहे हैं. शासन आप लोगों को हर सुविधा मुहैया करा रही है. पीड़ित दर-दर भटक रही हैं. थोड़ी सी भी मानवीयता नहीं है, इतना संवेदनहीन बन चुके हो आप."
मामले को निराकरण करने के दिए निर्देश : आवेदिका के पति कैंसर जैसे गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं. जबकि तहसीलदार बंटवारा और नामांतरण तैयार नहीं कर रहे हैं. इस पर कलेक्टर मैडम ने तत्काल इस मामले को निराकरण करने के निर्देश पटना तहसीलदार उमेश कुशवाहा को दिए हैं.