छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा नगर निगम चुनाव, पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा 25 तक, नाम वापसी के बाद प्रचार के लिए सिर्फ 11 दिन - KORBA MUNICIPAL ELECTION

कोरबा नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस बीजेपी की तैयारियां जोरों पर चल रही है.

Korba urban body election
कोरबा नगर निगम चुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 23, 2025, 9:10 AM IST

Updated : Jan 23, 2025, 11:09 AM IST

कोरबा: निगम चुनाव की घोषणा के साथ ही चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशियों ने रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. सभी पार्टी कार्यालय की दौड़ लगा रहे हैं, तो नामांकन शुरू होने के कारण इच्छुक प्रत्याशी में से कुछ लोगों ने पहले दिन नामांकन फॉर्म भी खरीदा है. इस बार चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों को प्रचार के लिए बहुत कम समय दिया है. चुनाव की घोषणा से मतदान की तारीख के बीच महज 21 दिनों का समय है. अब तक की जानकारी के अनुसार दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दल 25 से 26 जनवरी के बीच प्रत्याशियों की घोषणा कर सकते हैं.

प्रचार के लिए मिलेगा दो हफ्ते से भी कम समय :निकाय चुनाव में हिस्सा लेने वाले प्रत्याशियों को प्रचार-प्रसार के लिए केवल 10 से 11 दिन का ही समय मिलेगा. प्रचार के लिए कम समय मिलने के कारण अधिकांश दावेदार अभी से चिंता में हैं. इस बार वार्डों का परिसीमन भी हुआ है. कई वार्डों में मतदाता कम हो गए हैं, तो कई में दूसरे वार्डों में शिफ्ट हो गए हैं. इस वजह से परिसीमन से प्रभावित वार्ड के दावेदारों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी.

कोरबा नगरीय निकाय चुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)

लगाना पड़ेगा पूरा जोर : आरक्षण के कारण पार्टियां कई वार्डों में महिलाओं को मैदान में उतारने की तैयारी में हैं. जो परिवार की महिला सदस्य को चुनाव लड़ाने के पक्ष में नहीं है, वे अब दूसरे वार्डों से दावेदारी कर रहे हैं. इधर, नए दावेदारों ने आवेदन शुरू कर दिया है. इस बीच कुछ दावेदारों का कहना है कि कम समय होने के कारण खर्च कम होगा और प्रत्याशी पूरी शिद्दत के साथ प्रचार-प्रसार कर पाएंगे. आमतौर पर ज्यादा समय होने पर प्रत्याशी प्रचार में ढिलाई करते हैं और आखिरी के 10-15 दिनों में ही युद्ध स्तर पर भिड़ते हैं. इस बार कम समय मिलने के कारण प्रत्याशी ज्यादा से ज्यादा डोर टू डोर जनसंपर्क करेंगे. होर्डिंग, बैनर और प्रचार के अन्य माध्यमों पर कम खर्च करना पड़ेगा.

कोरबा नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया (ETV Bharat Chhattisgarh)

कांग्रेस ने हर वार्ड में बनाया पर्यवेक्षक, बीजेपी ने की कोर कमेटी की बैठक :निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्येक वार्ड में पर्यवेक्षक बनाया है. इनके माध्यम से सही पार्षद पद का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के आवेदन एकत्रित किए जा रहे हैं. जिनकी स्क्रुटनी की जाएगी. जबकि बुधवार को भाजपा ने कोर कमेटी की बैठक की है. जिसमें सभी वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है. इसी कमेटी ने आवेदनों की स्क्रुटनी की है. जिसे संभाग स्तर पर भेजा जाएगा. दोनों प्रमुख पार्टियों ने आवेदनों की स्क्रुटनी शुरू कर दी है. दोनों ही पार्टियों द्वारा 25 से 26 तारीख के बीच पार्षद पद पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की घोषणा कर सकते हैं. ऐसी संभावना जताई जा रही है.

नगरीय निकाय चुनाव 2025: बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी से जानिए कैसी है तैयारी
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज से नामांकन, 31 जनवरी नाम वापसी की आखिरी तारीख
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के परिणाम एक साथ हो जारी, कांग्रेस की चुनाव आयोग से मांग
Last Updated : Jan 23, 2025, 11:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details