छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

4000 जवान मिलकर कोरबा में कराएंगे चुनाव, संवेदनशील बूथ पर रहेगी नजर, एसपी ने परखी तैयारी - Korba Lok Sabha Election - KORBA LOK SABHA ELECTION

Korba Lok Sabha Election 7 मई को होने वाले कोरबा लोकसभा चुनाव की तैयारी लगभग पूरी हो गई है. शुक्रवार शाम एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने तैयारियों का जायजा लिया. हजारों जवानों ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला. एसपी ने कहा कि चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था की किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए कोरबा पुलिस तैयार है.

KORBA LOK SABHA ELECTION
कोरबा में फ्लैग मार्च (Etv Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 4, 2024, 7:03 AM IST

Updated : May 4, 2024, 10:08 AM IST

कोरबा लोकसभा चुनाव की तैयारी (Etv Bharat Chhattisgarh)

कोरबा: कोरबा जिले के चार विधानसभा क्षेत्र में कुल मिलाकर 1087 मतदान केंद्र हैं. यहां 4000 सशस्त्र बल के जवान मिलकर चुनाव कराएंगे. पोलिंग पार्टी के साथ रवाना होने वाली जवानों की कंपनी दूसरे राज्यों से कोरबा पहुंच चुकी हैं. जो 7 मई को कोरबा में मतदान केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे. चुनाव तैयारियों को लेकर शुक्रवार शाम शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान कलेक्टर अजीत वसंत सहित सशस्त्र बल के जवान और प्रशासन के अधिकारी के मौजूद रहे.

शहर में गश्त पर जवान और अधिकारी (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

मतदान की तैयारी अंतिम चरण में :सीएसईबी ग्राउंड से जवानों का फ्लैग मार्च शुरू हुआ, जो कोतवाली थाना में खत्म हुआ. इस फ्लैग मार्च में अधिकारी, थाना चौकी प्रभारी, चुनाव ड्यूटी करने दूसरे राज्य से आये अर्द्ध सैनिक बल के अधिकारी और कर्मचारी, यातायात बल, नगर सैनिक, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल आर्म्स- एम्युनेशन व साजो-सामान, थाना व यातायात के पेट्रोलिंग गाड़ियों के साथ शहर के मेन रोड और चौक चौराहों पर निकले.

कोरबा लोकसभा चुनाव में फुल प्रूफ सुरक्षा व्यवस्था (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

बिना डरे वोट डालने का संदेश देने फ्लैग मार्च: पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया "फ्लैग मार्च निकालने का मुख्य उद्देश्य लोकसभा चुनाव में बिना डरे वोट डालने का संदेश देना है. फ्लैग मार्च के जरिए बल की उपलब्धता होने का प्रदर्शन किया गया, ताकि मतदान शांतिपूर्ण हो सके और चुनाव के दौरान जनता खुद को सुरक्षित महसूस करे. चुनाव के दौरान असामाजिक तत्वों पर पूरी नजर रहेगी."

पुलिस, आईटीबीपी, सीआरपीएफ, बीएसएफ और जिला प्रशासन ने मिलकर फ्लैग मार्च निकाला. मतदाताओं से अपील है कि 7 मई को वोट जरूर डाले. कानून व्यवस्था से निपटने के लिए कोरबा पुलिस पूरी तरह से तैयार है. -सिद्धार्थ तिवारी, एसपी कोरबा

4000 जवान सुरक्षा में रहेंगे तैनात:कोरबा लोकसभा चुनाव के लिएलगभग 4000 जवानों को तैनात किया जा रहा है. चुनाव के दौरान पुलिस का 118 पेट्रोलिंग पार्टी निकलेगी. इसके अलावा सभी संवेदनशील मतदान केंद्रों में सशस्त्र बल तैनात किए जा रहे हैं.

मुंगेली में वोट फ्रॉम होम की सुविधा ने जीता वोटर्स का दिल, इलेक्शन कमीशन को शुक्रिया - Bilaspur Lok Sabha Chunav
बिलासपुर में डर्टी वाटर प्रॉबलम नहीं हुआ दूर तो मतदान का होगा विरोध, तालापारा के लोगों की चेतावनी - Bilaspur People boycotting election
सरगुजा में वोटकटवा प्रत्याशी बिगाड़ सकते हैं फूल और हाथ का खेल - LOK SABHA ELECTION 2024
Last Updated : May 4, 2024, 10:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details