कोरबा: सीमेंट की अफरा तफरी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. 400 बोरी सीमेंट के साथ पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दीपका थाना इलाके के ग्राम देवगांव स्थित जेटवर्क कंपनी के बेचिंग प्लांट से 400 बोरी सीमेंट की चोरी के मामले में कार्रवाई की गई. यह प्लांट जेटवर्क कंपनी से पेटी ठेका में लिए यश कंस्ट्रक्शन (डिंपल सिंगला) द्वारा संचालित किया जा रहा है. कंपनी रेलवे लाइन के बीच में आने वाली पुल, पुलिया का निर्माण कर रही है. प्लांट सुपरवाइजर बालेंद्र सिंह, साइड इंचार्ज भूपेंद्र सूर्यवंशी और साइड इंजीनियर सनी कुमार भूमिका संदिग्ध थी जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
प्लांट से 400 बोरी सीमेंट की हुई थी चोरी: दरअसल 31 अक्टूबर को थाना दीपका में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि जेटवर्क कंपनी के देवगांव स्थित बेचिंग प्लांट से 400 बोरी सीमेंट को अज्ञात लोगों द्वारा चोरी कर लिया गया. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद दीपका पुलिस ने टीम गठित कर जांच शुरु की. इसी बीच मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली की चोरी का सीमेंट सप्लाई किए जाने की तैयारी है. पुलिस ने चोरी का सीमेंट खरीदने और बेचने वालों को मुखबिर के सुराग पर पकड़ लिया. पकड़े गए लोगों की निशानदेही पर अलग अलग जगहों से 400 बोरी सीमेंट और दो ट्रैक्टर जप्त कर लिया. पुलिस की घेराबंदी में कुल 9 आरोपी पकड़े गए. पकड़े गए लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.