छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव नगर पालिका चुनाव, निर्दलीय प्रत्याशी नीलकंठ शार्दूल का घोषणा पत्र जारी - CG NIKAY CHUNAV

कोंडागांव नगर पालिका के अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी नीलकंठ शार्दूल ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है.

CG Nikay Chunav
कोंडागांव नगर पालिका चुनाव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 6, 2025, 10:59 PM IST

Updated : Feb 6, 2025, 11:05 PM IST

कोंडागांव : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग में अब मात्र 4 दिन ही बचा है. ऐसे में कोंडागांव नगर पालिका में चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. निर्दलीय प्रत्याशी नीलकंठ शार्दूल ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है और जनता से वोट मांगते हुए अपने विजन को साझा किया है.

निर्दलीय प्रत्याशी ने जारी किया मेनिफेस्टो : कोंडागांव नगर पालिका अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी नीलकंठ शार्दूल ने जनता के सामने अपना घोषणा पत्र जारी किया है. अपने चुनावी वादों में उन्होंने कोंडागांव को स्वच्छ, सुंदर, सुरक्षित, विकसित और हरित शहर बनाने का संकल्प लिया है. नीलकंठ शार्दूल ने खुद को जनता के लिए समर्पित और विकास के लिए प्रतिबद्ध होने का दावा किया है. नीलकंठ शार्दूल जनता के बीच पहुंचकर अपने वादों को साझा कर रहे हैं और जनता से 'कांच के गिलास' चुनाव चिन्ह पर बटन दबाने की अपील कर रहे हैं.

निर्दलीय प्रत्याशी नीलकंठ शार्दूल का घोषणा पत्र जारी (ETV Bharat)

हम जनता के विश्वास और हर एक वोट का उपयोग कोंडागांव के सर्वांगीण विकास के लिए करेंगे. मैं कोंडागांव की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि अगर मुझे आपका समर्थन मिला तो मैं इस शहर को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाऊंगा. यह चुनाव सिर्फ एक बदलाव का नहीं, बल्कि एक नई सोच का चुनाव है. इसलिए इस बार मेरे चुनाव चिन्ह पर बटन दबाइए और मुझे सेवा का मौका दीजिए :नीलकंठ शार्दूल, निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी, कोंडागांव

निर्दलीय प्रत्याशी नीलकंठ शार्दूल के घोषणा पत्र के मुख्य बिन्दु :

  1. हर वार्ड में महीने में एक बार चौपाल लगाकर जन समस्याओं का त्वरित समाधान करेंगे.
  2. बेहतर ड्रेनेज सिस्टम और गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था करेंगे.
  3. हर घर तक स्वच्छ पेयजल और लीकेज मुक्त जल आपूर्ति करेंगे.
  4. डिजिटल सेवाओं के लिए मोबाइल एप्लीकेशन जारी किया जाएगा.
  5. हर वार्ड में महिलाओं बच्चों के लिए मिनी पार्क और युवाओं के लिए अलग जिम बनाएंगे.
  6. खेल मैदानों का समतलीकरण और रखरखाव किया जाएगा.
  7. नगर में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था और सुव्यवस्थित पार्किंग सुविधा करेंगे.
  8. पर्यटन स्थलों और बंधा तालाब में वाटर स्पोर्ट्स जैसी सुविधाओं का विकास करेंगे.
  9. कोंडागांव में कृषि, चिकित्सा और विधि महाविद्यालय स्थापित करने का प्रयास करेंगे.

कोंडागांव में इस चुनावी मुकाबले में नीलकंठ शार्दूल कितनी बड़ी जीत दर्ज कर पाते हैं, यह जनता के समर्थन पर निर्भर करेगा. लेकिन जिस तरह से वे अपने विकास के एजेंडे के साथ जनता के बीच पहुंच रहे हैं, यह देखना दिलचस्प होगा कि इस चुनाव में कांच का गिलास कितना दम दिखाता है.

पंचायत चुनाव विवाद, प्रत्याशियों ने खुद को निर्विरोध सरपंच घोषित किया, एक्शन मोड में प्रशासन
''मोदी की गारंटी पर जनता को भरोसा'', गौरी नगर की विजय संकल्प सभा में बोले विष्णु देव साय
कांग्रेस के झूठे वादों पर नहीं मोदी की गारंटी पर है जनता को भरोसा: रामविचार नेताम
Last Updated : Feb 6, 2025, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details