उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में रेजिडेंट डॉक्टरों का प्रदर्शन खत्म, आज से ओपीडी में बैठने लगे चिकित्सक, मरीजों को मिली राहत - Resident doctors protest ends

लखनऊ में रेजिडेंट डॉक्टरों का प्रदर्शन अब खत्म हो गया है. आज से सभी अस्पतालों में डॉक्टर ओपीडी में मरीजों को देख रहे हैं. हालांकि, रेजिडेंट डॉक्टर्स हाथ में काला धागा बांधकर कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर का विरोध जता रहे हैं.

Etv Bharat
रेजिडेंट डॉक्टर का प्रदर्शन हुआ खत्म (photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 23, 2024, 11:13 AM IST

लखनऊ :पिछले 12 दिनों से लगातार रेजिडेंट डॉक्टर कोलकाता रेजिडेंट डॉक्टर रेप मर्डर केस को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. रेजिडेंट डॉक्टर का प्रदर्शन अब समाप्त हो चुका है. आज शुक्रवार से सभी संस्थाओं में चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रहीं हैं. इसके अलावा बड़े मेडिकल संस्थानों के डॉक्टरों ने ओपीडी से दूरी बना ली थी. वह भी अब समाप्त हो गया है.

आज से विशेषज्ञ ओपीडी पर बैठ चुके हैं. हालांकि, रेजिडेंट डॉक्टर्स हाथ में काला धागा बांधकर ओपीडी में मरीजों को देख रहे हैं. चिकित्सा सेवाएं फिर से बहाल होने पर लोगों को काफी राहत मिली है. राजधानी लखनऊ में जितने भी अस्पताल हैं, यहां प्रदेश के दूसरे जिलों से भी मरीज दिखाने के लिए आते हैं. ऐसे में उनके लिए यह प्रदर्शन काफी दुखदायी रहा.

इसे भी पढ़े-कोलकाता रेप केस के बाद महिला सुरक्षा को लेकर यूपी सरकार अलर्ट, ऑफिस में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश जारी - Kolkata Rape Case

बता दें, कि 12 अगस्त से यूपी रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने हड़ताल का ऐलान किया था. इसके अगले ही दिन लखनऊ रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के सदस्य भी स्टेट बॉडी के कॉल पर स्ट्राइक पर चले गए थे. इसमें प्रदेश के सबसे बड़े चिकित्सा विश्वविद्यालय में केजीएमयू, लोहिया, पीजीआई और कल्याण सिंह कैंसर संस्थान भी शामिल थे. इसके अलावा जिला अस्पतालों के डॉक्टरों ने भी पूरा समर्थन दिया. जिला अस्पतालों की डॉक्टर ने भी काला फीता बांधकर मरीज को देखा. इसके अलावा प्रदर्शन भी किया. वहीं, प्राइवेट सेक्टर के डॉक्टरों ने भी अपनी सहभागिता दिखाई थी.

यह भी पढ़े-कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस, डॉक्टरों का विरोध-प्रदर्शन जारी, अभिषेक बनर्जी ने पोस्ट कर जताया दुख - Kolkata Rape Murder Case

ABOUT THE AUTHOR

...view details