झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा से राजद प्रत्याशी सुभाष यादव के नामांकन पर संशय खत्म, पैरोल मिलने के बाद भरा था पर्चा

कोडरमा से राजद प्रत्याशी सुभाष यादव के नामांकन पर संशय खत्म हो गया है. उनका नामांकन चार सेट में स्वीकार कर लिया गया है.

Subhash Yadav nomination
राजद प्रत्याशी सुभाष यादव (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 4 hours ago

कोडरमा: कोडरमा विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी के रूप में सुभाष यादव के नामांकन को लेकर संशय समाप्त हो गया है. स्क्रूटनी के बाद सुभाष यादव का नामांकन चार सेटों में स्वीकार कर लिया गया है. अब कोडरमा विधानसभा के राजद प्रत्याशी के रूप में सुभाष यादव की उम्मीदवारी पर मुहर लग गई है.

आपको बता दें कि पटना हाईकोर्ट से पैरोल मिलने पर सुभाष यादव ने 24 अक्टूबर को निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था. इसके बाद उनके पैरोल आदेश को वापस लेने की बात सामने आई. जिससे सुभाष यादव के नामांकन पर संशय बना हुआ था.

सुभाष यादव के नामांकन पर संशय खत्म (ईटीवी भारत)

स्क्रूटनी के बाद जब कोडरमा विधानसभा से राजद प्रत्याशी सुभाष यादव की उम्मीदवारी पर मुहर लगी तो पार्टी महासचिव भोला यादव ने कोडरमा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश पर ही सुभाष यादव ने अपना नामांकन दाखिल किया था, लेकिन कोर्ट के आदेश को लेकर लोगों में संशय और भ्रम की स्थिति बनी हुई थी, जो स्क्रूटनी के बाद समाप्त हो गई है. अब सुभाष यादव कोडरमा विधानसभा से राजद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे.

भोला यादव ने कहा कि चूंकि सुभाष यादव जेल में हैं, इसलिए कोडरमा का हर कार्यकर्ता उनके पक्ष में प्रचार करेगा. पार्टी के स्टार प्रचारक भी कोडरमा पहुंचकर मतदाताओं को उनके पक्ष में गोलबंद करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कोडरमा विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी सुभाष यादव की जीत का दावा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details