कोडरमा: झारखंड में विधानसभा चुनाव आगामी कुछ महीनों में होने वाले हैं. इसको लेकर सियासी दलों ने अपनी तैयारियों पर पूरा जोर लगा दिया है. दूसरी ओर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों में तेजी नजर आ रही है. इसको लेकर लगातार जिलों का जायजा लिया जा रहा है.
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशानिक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसी मद्देनजर मंगलवार को उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल की आयुक्त सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण किया. इसके साथ ही मतदान के दौरान वहां बहाल की जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया. बता दें कि मतदान केंद्रों पर पीने के पानी की व्यवस्था और मतदाताओं के बैठने के लिए शेड का इंतजाम किया जाएगा.
जिला के आला अधिकारियों के साथ कमिश्नर सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने मरकच्चो, डोमचांच, कोडरमा और झुमरी तिलैया शहर के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इसके साथ ही वहां मौजूद पदाधिकारियों के साथ बातचीत की. इन बूथों का निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार सभी मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाओं के अलावा अन्य सुविधाए बहाल की जाएंगी और जहां कमी है उसे दूर करने का निर्देश भी दिया जा रहा है.