रांचीः तमाम उठा-पटक के बीच राज्यपाल ने चंपई सोरेन को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है. वो राज्य के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे. सियासी गलियारों में अब यह सवाल उठ रहा है कि चंपई सोरेन के साथ-साथ कौन- कौन शपथ लेंगे. उनके कैबिनेट का स्वरूप कैसा होगा.
चंपई सोरेन राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. हर तरफ चर्चा यह है कि उनके मंत्रिमंडल में किन-किन चेहरों को शामिल किया जाएगा. यह भी चर्चा हो रही है कि फिलहाल वो अकेले शपथ लेंगे, या फिर उनके साथ कुछ और चेहरे भी होंगे. आलमगीर आलम और सत्यानंद भोक्ता मुख्यमंत्री के साथ शपथ लेंगे.
चंपई सोरेन के साथ दो लोग शपथ लेंगे यह तो स्पष्ट हो गया, इसके साथ ही यह भी सवाल उठ रहा है कि उनके अन्य सिपहसालार कौन-कौन होंगे. सवाल कई हैं, जैसे चंपई सोरेन की कैबिनेट में नए चेहरों को मौका मिलेगा या फिर वो पुराने चेहरों पर ही भरोसा करेंगे. सवाल यह भी है कि कुछ चेहरे बदलेंगे या फिर सारे चेहरे बदल जाएंगे. सवाल यह भी है कि चंपई मंत्रिमंडल में महिलाओं को कितनी भागीदारी मिलेगी. सवाल यह भी है कि अगर नए चेहरे शामिल किए जाएंगे तो पुराने लोगों को कैसे संतुष्ट किया जाएगा. सवाल कई है. जिसके जवाब आने बाकी हैं.
बता दें कि हेमंत कैबिनेट में कुल 11 मंत्रि थे. 12 वीं जगह खाली ही रह गई. हेमंत कैबिनेट जो शामिल थे वो हैं, रामेश्वर उरांव, आलमगीर आलम, बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता, चंपई सोरेन, जोबा मांझी, मिथिलेश ठाकुर, हफीजुल हसन, सत्यानंद भोक्ता और बेबी देवी. अब देखने वाली बात होगी कि चंपई सोरेन मंत्रिमंडल में इनमे से किनको एंट्री मिलती है और किसे नहीं.