नई दिल्ली:महाराष्ट्र व झारखंड में संपन्न हुए मतदान के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले वैश्विक अध्ययन केंद्र ने चुनाव नतीजों को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. डीयू के वैश्विक अध्ययन केंद्र द्वारा किए गए महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के अध्ययन के बाद एक योजनाबद्ध, वैज्ञानिक तथा शोध के लिहाज से ऑनलाइन सर्वे किया गया है. यह इस केंद्र द्वारा किया गया 14वां चुनावी सर्वेक्षण है. केंद्र द्वारा किए गए सर्वेक्षण अध्ययन में महाराष्ट्र में महायुति तथा झारखंड में एनडीए की सरकार बनने की बात कही है.
वैश्विक अध्ययन केंद्र द्वारा चुनावी परिणाम का यह रुझान 5 नवंबर–18 नवंबर, 2024 के दौरान महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों और झारखंड विधानसभा की भी 81 सीटों के कुल 14,094 मतदाताओं के मत-व्यवहार पर किए गए अध्ययन पर आधारित है. वैश्विक अध्ययन केंद्र द्वारा आयोजित इस चुनाव सर्वेक्षण में विभिन्न विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों के लगभग 1000 छात्रों व शोधार्थियों ने यह सर्वे किया. केंद्र के निदेशक प्रो. सुनील के चौधरी ने सर्वेक्षण के परिणामों को पश्चिम के लोकतांत्रिक अस्थिरता के मुकाबले में भारत के मजबूत लोकतंत्र के रूप में बताया है.
1990 में हुई थी स्थापना: बता दें कि, वैश्विक अध्ययन केंद्र की स्थापना विकासशील राज्य शोध केंद्र (डीसीआरसी) के रूप में 1990 में हुई तथा यह 2004 में दिल्ली विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान संकाय से संबद्ध है.