दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

फुल ड्रेस रिहर्सल और स्वतंत्रता दिवस पर जान लें कब से कौन सा रूट रहेगा बंद, कौन सा खुला - Delhi Traffic Advisory

Independence Day 2024: राजधानी दिल्ली में कल होने वाली फुल ड्रेस रिहर्सल को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. कुछ रास्तों को डायवर्ट किया गया है, वहीं कुछ को बंद कर दिया गया है. देखें पूरी लिस्ट

उत्तरी और दक्षिणी दिल्ली के बीच के वैकल्पिक रास्तों को आने-जाने के लिए उपयोग करें.
उत्तरी और दक्षिणी दिल्ली के बीच के वैकल्पिक रास्तों को आने-जाने के लिए उपयोग करें. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 12, 2024, 7:03 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह की 13 अगस्‍त (मंगलवार) को होने वाली फुल ड्रेस रिहर्सल को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी ट्रैफिक एडवाइजरी में बॉर्डर से भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रत‍िबंध लगाया है. साथ ही कई रास्‍तों को डायवर्ट भी किया गया है, जिसके चलते लोगों को वैकल्पिक रास्तों से जाने की अपील की गई है.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक, फुल ड्रेस रिहर्सल वाले रूट नेताजी सुभाष मार्ग, लोथ‍ियान रोड, एस्प्लेनेड रोड और चांदनी चौक रोड समेत 8 सड़कों को 13 अगस्त को बंद रखा जाएगा. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह उत्तरी और दक्षिणी दिल्ली के बीच के वैकल्पिक रास्तों को आने-जाने के लिए उपयोग करें.

14 घंटे रूट डायवर्टः इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस ने बॉर्डर पर ट्रैफिक को डायवर्ट करने का निर्णय भी लिया है. इसलिए हैवी व्हीकल दिल्ली में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. इन सभी वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध और दूसरे वाहनों पर डायवर्जन 12 अगस्त रात्रि 10 बजे से 13 अगस्त दोपहर 12 बजे तक लागू रहेगा. वहीं, स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर 14 अगस्त से रात्रि 10 बजे से 15 अगस्त दोपहर 12 बजे तक यह प्रतिबंध और डायवर्जन लागू रहेंगे.

यह भी पढ़ेंः गाजियाबाद में जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी, जानें- किन रास्तों पर डायवर्जन

ट्रैफ‍िक पुल‍िस ने इन सभी प्रत‍िबंध और डायवर्जन के चलते आवश्यक सेवाएं प्रोवाइडर्स को सलाह दी है क‍ि वह आवश्यक चीजों जैसे ऑक्सीजन सिलेंडर आदि की समुचित व्यवस्था करके रखें ताकि मुश्किल वक्त के दौरान इस अवधि में किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े. साथ ही मोटर चालकों और आम पब्लिक को भी सलाह दी गई है कि वह धैर्य बनाकर रखें और सभी यातायात नियमों और अनुशासन का पालन करें. साथ ही ट्रैफिक पर्सनल की ओर से द‍िए निर्देशों का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details