झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में डेढ़ करोड़ के सामान से बना था बीजेपी का चुनावी मंच, जानिए क्या थी खासियत - lok sabha election 2024

BJP election campaign. लोकसभा चुनाव में सभी दलों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. ऐसे में पार्टियों के स्टार प्रचारकों का दौरा भी जारी है. बड़े-बड़े और आकर्षक मंच भी सज रहे हैं. ऐसा ही एक मंच सजा हजारीबाग में, जिसकी खूब चर्चा हो रही है.

Know the specialty of BJP election platform built in Barhi Hazaribag
16 चक्का ट्रक से बना मंच (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 17, 2024, 7:14 AM IST

Updated : May 17, 2024, 7:22 AM IST

जानकारी देते संवाददाता गौरव (ETV BHARAT)

हजारीबागः देश में लोकतंत्र का महापर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस महापर्व में जनसभा और रैली का दौर भी खूब देखने को मिल रहा है. हजारीबाग में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने चुनाव प्रचार किया. उनके लिए जो मंच तैयार किया गया था, उसे बनाने में 1 करोड़ 50 लाख रुपये के सामान का उपयोग किया गया है. शायद आपको यह जानकर आश्चर्य होगा लेकिन यह हकीकत है.

हजारीबाग के बरही के पंच माघव में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के लिए आकर्षक मंच तैयार किया गया. इस मंच को बनाने में 1 करोड़ 50 लाख रुपये के सामान का उपयोग किया गया. तीन 16 चक्का ट्रक के जरिए यह मंच तैयार किया गया. एक 16 चक्का ट्रक की कीमत लगभग पचास लाख रुपया के आस पास होती है. ऐसे में डेढ़ करोड़ रुपया के आसपास तीन 16 चक्का ट्रक की कीमत हो गई.

मंच कुछ इस कदर तैयार किया गया था कि ट्रक दिख भी नहीं रहा था. उसे गेरुआ कपडे़ से घेर दिया गया था. जब गौर से पीछे की ओर से देखा गया तो पता चला कि तीन 16 चक्का ट्रक के जरिये मंच तैयार किया गया है. दरअसल बरही पोकलेन, हाइवा, जेसीबी और सोलह चक्का गाड़ी के पूरे देश भर में जाना जाता है. यहां के लोग इस व्यापार से जुड़े हुए हैं. ऐसे में भाजपा समर्थित कार्यकर्ताओं की मदद से मंच तैयार किया गया. आज यह मंच बेहद सुर्खियों में है.

वहां के एक स्थानीय मजदूर ने बताया कि अब तक कई मंच इन लोगों के द्वारा बनाया गया है, लेकिन ऐसा मंच पहली बार देखने को मिला. हाल के दिनों में मंच गिरने की भी कई खबर प्रकाश में आए हैं. इस लिहाज से मजबूत मंच बनाने के उद्देश्य से सोलह चक्का ट्रक का उपयोग किया गया.

Last Updated : May 17, 2024, 7:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details