नई दिल्ली : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने टेस्ट हेड कोच जेसन गिलेस्पी के बाहर जाने की अफवाहों का खंडन किया है और कहा है कि वह 'दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो रेड-बॉल मैचों के लिए पाकिस्तान टीम को कोचिंग देना जारी रखेंगे'.
पीसीबी ने गिलेस्पी को हटाए जाने का किया खंडन
पीसीबी का यह बयान तब आया जब रविवार को कई मीडिया रिपोर्ट्स ने गिलेस्पी को पद से हटाए जाने की खबर दी और दावा किया कि पूर्व तेज गेंदबाज और पीसीबी चयन समिति के सदस्य आकिब जावेद सभी फॉर्मेट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए कोच बनाए जाएंगे.
" jason gillespie to be head coach for south africa series." pcb
— Nawaz 🇵🇰 (@Rnawaz31888) November 18, 2024
the pcb said he would coach for the tour of south africa but did not confirm whether he would hold on to the remainder of his contract. pic.twitter.com/BeqjRxq6OL
जेसन गिलेस्पी कोचिंग देना जारी रखेंगे: PCB
पीसीबी ने अपने ऑफिशियल एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर बयान में कहा, 'पीसीबी इस खबर का पुरजोर खंडन करता है. जैसा कि पहले घोषणा की गई थी, जेसन गिलेस्पी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो रेड-बॉल मैचों के लिए पाकिस्तान टीम को कोचिंग देना जारी रखेंगे'.
PCB strongly refutes the story. As announced previously, Jason Gillespie will continue to coach the Pakistan side for the two red-ball matches against South Africa. https://t.co/J5MYKuq368
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 17, 2024
कस्टर्न के इस्तीफे के बाद बने थे वाइट-बॉल कोच
बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा दौरे से पहले गैरी कर्स्टन के हेड कोच के पद से इस्तीफा देने के बाद गिलेस्पी को वाइट-बॉल टीम का कोच बनाया गया था. इस महीने की शुरुआत में कर्स्टन के इस्तीफे की वजह कथित तौर पर कई मामलों पर पीसीबी के साथ मतभेद थे. वह अपने अनुबंध में निर्धारित पाकिस्तान में रहने के लिए राजी नहीं थे.
🚨 Gary Kirsten is unhappy with the PCB's decisions regarding selections and central contracts.
— 𝙎𝙝𝙚𝙧𝙞 (@CallMeSheri1) October 27, 2024
- When the PCB signed him, they promised full autonomy, but now Aaqib Javed is handling everything. As a result, Gary is furious and has threatened to resign from the post. pic.twitter.com/6qybSuq2Qa
ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज हराकर बनाया इतिहास
पाकिस्तान क्रिकेट टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. जहां 3 मैचों की वनडे सीरीज में उसने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर इतिहास रचा था. यह पाकिस्तान की 22 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में कोई सीरीज जीत थी. हालांकि, अभी जारी 3 मैचों की टी20I सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.
- Beat England 2-1 in a home Test series
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 10, 2024
- Beat Australia 2-1 in an away ODI series
Back-to-back victories for Pakistan's head coach Jason Gillespie 🏆 #AUSvPAK #ENGvPAK pic.twitter.com/AvV6bs2HwB
पाकिस्तान की आगामी सीरीज
पाकिस्तान के आगामी क्रिकेट कैलेंडर में 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 वनडे और इतने ही टी20 मैच शामिल हैं. इसके बाद 10 दिसंबर से 7 जनवरी तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सभी फॉर्मेट की सीरीज होगी, जिसमें 3 टी20I, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच शामिल हैं.