ETV Bharat / state

पाकुड़ में प्रशासन ने होटलों पर की छापेमारी, जानिए क्यों की गई कार्रवाई - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION

पाकुड़ में जिला प्रशासन ने होटलों आदि में छापेमारी की. इस दौरान छोटे-बड़े सभी प्रकार के लॉज, रेस्टोरेंट आदि की तलाशी ली गई.

Raid in Pakur
छापेमारी के दौरान जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिसकर्मी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 18, 2024, 9:16 AM IST

पाकुड़ : एक ओर जहां 20 नवंबर को होने वाले अंतिम चरण के मतदान को लेकर राजनीतिक दलों के प्रत्याशी, स्टार प्रचारक, कार्यकर्ता अपने दल के प्रत्याशियों की जीत के लिए जनसंपर्क, प्रचार-प्रसार, डोर टू डोर अभियान चला रहे हैं. वहीं दूसरी ओर भयमुक्त, शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए वाहनों की जांच, संदिग्धों पर नजर रखने के साथ ही होटलों में भी छापेमारी की जा रही है.

जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने देर शाम जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित होटलों, रेस्टोरेंट, लॉज, धर्मशालाओं में छापेमारी की. अधिकारियों ने होटलों के रजिस्टर चेक किए और सभी कमरों की तलाशी लेने के साथ ही वहां ठहरे लोगों के पहचान पत्र का मिलान किया.

होटलों में छापेमारी (ईटीवी भारत)

अधिकारियों ने जिला मुख्यालय के बिरसा चौक, कालीभसान, हरिणडांगा बाजार, रेलवे स्टेशन रोड, रेलवे गुमटी, सिंधीपारा, कालपारा, तीनबंगला, बाइपास रोड आदि स्थानों पर स्थित होटलों में छापेमारी की. छापेमारी अभियान में अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी, अंचलाधिकारी भागीरथ महतो, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानंद आजाद, नगर थाना प्रभारी हरिदेव प्रसाद समेत कई अन्य पुलिस पदाधिकारी व दर्जनों जवान शामिल थे.

एसडीओ साइमन मरांडी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. एसडीओ ने बताया कि छापेमारी में किसी भी तरह की आपत्तिजनक सामग्री या कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला. उन्होंने कहा कि चुनाव में किसी तरह की बाधा न आए, इसके लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है, ताकि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान कराया जा सके.

यह भी पढ़ें:

रांची में पुलिस की छापेमारी, स्कूल और यूनिवर्सिटी में चलाया जा रहा सर्च अभियान

बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर रेड, नकली आधार और जाली पासपोर्ट समेत कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद

बांग्लादेशी घुसपैठ का मामला, झारखंड-बंगाल के 17 ठिकानों पर चल रही है छापेमारी

पाकुड़ : एक ओर जहां 20 नवंबर को होने वाले अंतिम चरण के मतदान को लेकर राजनीतिक दलों के प्रत्याशी, स्टार प्रचारक, कार्यकर्ता अपने दल के प्रत्याशियों की जीत के लिए जनसंपर्क, प्रचार-प्रसार, डोर टू डोर अभियान चला रहे हैं. वहीं दूसरी ओर भयमुक्त, शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए वाहनों की जांच, संदिग्धों पर नजर रखने के साथ ही होटलों में भी छापेमारी की जा रही है.

जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने देर शाम जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित होटलों, रेस्टोरेंट, लॉज, धर्मशालाओं में छापेमारी की. अधिकारियों ने होटलों के रजिस्टर चेक किए और सभी कमरों की तलाशी लेने के साथ ही वहां ठहरे लोगों के पहचान पत्र का मिलान किया.

होटलों में छापेमारी (ईटीवी भारत)

अधिकारियों ने जिला मुख्यालय के बिरसा चौक, कालीभसान, हरिणडांगा बाजार, रेलवे स्टेशन रोड, रेलवे गुमटी, सिंधीपारा, कालपारा, तीनबंगला, बाइपास रोड आदि स्थानों पर स्थित होटलों में छापेमारी की. छापेमारी अभियान में अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी, अंचलाधिकारी भागीरथ महतो, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानंद आजाद, नगर थाना प्रभारी हरिदेव प्रसाद समेत कई अन्य पुलिस पदाधिकारी व दर्जनों जवान शामिल थे.

एसडीओ साइमन मरांडी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. एसडीओ ने बताया कि छापेमारी में किसी भी तरह की आपत्तिजनक सामग्री या कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला. उन्होंने कहा कि चुनाव में किसी तरह की बाधा न आए, इसके लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है, ताकि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान कराया जा सके.

यह भी पढ़ें:

रांची में पुलिस की छापेमारी, स्कूल और यूनिवर्सिटी में चलाया जा रहा सर्च अभियान

बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर रेड, नकली आधार और जाली पासपोर्ट समेत कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद

बांग्लादेशी घुसपैठ का मामला, झारखंड-बंगाल के 17 ठिकानों पर चल रही है छापेमारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.