गिरिडीह: गांडेय विधानसभा सीट की जंग दिलचस्प है. यहां झामुमो की महिला प्रत्याशी इंडिया गठबंधन की दिग्गज नेता कल्पना सोरेन के सामने भाजपा ने महिला प्रत्याशी जिला परिषद की अध्यक्ष मुनिया देवी को उतारा है. इस सीट पर भाजपा और जेएमएम के बीच नजदीकी मुकाबला रहा है. ऐसे में इस बार भी मुकाबला आमने-सामने का होने की उम्मीद है. यहां दोनों दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. दोनों दल एक दूसरे पर जुबानी हमला भी कर रहे हैं.
चुनाव प्रचार के दौरान मुनिया देवी ने सीधे तौर पर गांडेय के विकास पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि गांडेय विधायक सह झामुमो नेता कल्पना सोरेन कहती हैं कि गांडेय में विकास की गंगा बहायी गयी है. यहां की जनता को तो नहीं दिख रहा है.
मुनिया का कहना है कि कल्पना सोरेन ने सिर्फ लोगों को झूठा आश्वासन दिया है. मुनिया देवी कहती हैं कि जेएमएम के लोग उनकी शिक्षा और काबिलियत पर सवाल उठाते हैं. वह तो दो बार जिला परिषद की अध्यक्ष बन चुकी हैं. जनता से सीधा जुड़ाव है. उन्होंने कहा कि वह गांडेय की बेटी हैं और जनता उन्हें पूरा समर्थन दे रही है. जनता को हेलीकाप्टर पर उड़नेवाला प्रतिनिधि नहीं चाहिए. जनता ऐसे प्रतिनिधि को चुनना चाहती है जो उनके साथ रहे.
मुनिया के साथ उनके पति कोलेश्वर वर्मा भी प्रचार में साथ चल रहे हैं. कोलेश्वर कहते हैं जनता तो जेएमएम से हिसाब मांग रही है. बालू उठाव करने वाले ट्रैक्टर के मालिक और चालक पर जुल्म ढाया गया, इसका हिसाब भी मांगा जा रहा है. क्षेत्र की समस्या को मुनिया देवी से बेहतर कोई नहीं समझ सकता. जनता इस बार पूरी तरह से मुनिया देवी के साथ है.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: सीएम हेमंत ने पत्नी कल्पना सोरेन के लिए की चुनावी रैली, बीजेपी को बताया कोबरा से भी खतरनाक
ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: कल्पना के चार माह के काम पर मुनिया ने उठाया सवाल, कहा- कागजों पर हुआ है विकास