बीकानेर : शास्त्रों के अनुसार बुधवारी अष्टमी को पूजा करने का विशेष महत्व माना जाता है. इस दिन जप, तप, मौन, दान और ध्यान करने से अक्षय फल प्राप्त होता है. ज्योतिषों के अनुसार मंत्र जप और शुभ संकल्प के लिए विशेष तिथि सोमवती अमावस्या, रविवारी सप्तमी, मंगलवारी चतुर्थी, बुधवारी अष्टमी इन चार तिथि को सूर्यग्रहण के बराबर बताया गया है. इनमें किया गया जप-ध्यान, स्नान, दान और श्राद्ध अक्षय होता है.
वाणी बुद्धि व्यापार का कारक :ज्योतिर्विद पंडित कपिल जोशी ने बताया कि बुध ग्रह को नवग्रह में राजकुमार कहा जाता है. बुध ग्रह को वाणी, बुद्धि और व्यापार का कारक माना जाता है. उन्होंने बताया कि बुध ग्रह से पीड़ित व्यक्ति को बुध अष्टमी के दिन भगवान गणेश की पूजा आराधना करनी चाहिए और बुध ग्रह की भी पूजा करनी चाहिए. पंडित कपिल जोशी ने बताया कि बुध के मंत्र 'ऊं ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:' का जाप करना चाहिए. इससे मनुष्य को लाभ की प्राप्ति होती है.