चंडीगढ़ :हरियाणा विधानसभा के लिए आज चुनावी दंगल है. आज वोटर्स अपने वोट की ताकत से बता देंगे कि वो किसे अगले 5 साल के लिए हरियाणा के सिंहासन पर बैठाएंगे. हालांकि वोटिंग के बाद चुनावी नतीजे 8 अक्टूबर को सामने आएंगे. ऐसे में आपके लिए जानना काफी जरूरी है कि हरियाणा में पिछले 3 विधानसभा चुनावों में क्या परिणाम रहा और आने वाले नतीजे क्या हो सकते हैं.
हरियाणा में 2019 विधानसभा चुनाव का रिजल्ट :हरियाणा में अगर साल 2019 के विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो बीजेपी को 40 सीटें मिली थी, उसका वोट शेयर - 36.49% था, जबकि कांग्रेस को 31 सीटें मिली थी और उसका वोट शेयर 28.08% था. वहीं जजपा को 10 सीटें हासिल हुई थी और उसका वोट शेयर 14.80% था, जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों को 7 सीटें मिली थी, जबकि उनका वोट शेयर 9.17% था. वहीं इनेलो ने 1 सीट हासिल की थी और उसका वोट शेयर 2.44% था. वहीं गोपाल कांडा की पार्टी हलोपा ने 1 सीट हासिल की थी और उसका वोट शेयर - 0.66% था.
हरियाणा में 2014 विधानसभा चुनाव का रिजल्ट :हरियाणा में अगर साल 2014 के विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो बीजेपी को 47 सीटें मिली थी और उसका वोट शेयर - 33.2% था. वहीं इनेलो ने 19 सीटें हासिल की थी और उसका वोट शेयर 24.01% था. जबकि कांग्रेस ने 15 सीटें हासिल की थी और उसका वोट शेयर 20.06 % था, वहीं निर्दलीयों ने 5 सीटें हासिल की थी और उसका वोट शेयर 10.06% था. इसके अलावा हरियाणा जनहित कांग्रेस यानि हजकां ने भी 2 सीटें हासिल की थी और उसका वोट शेयर 3.6 % था. वहीं बसपा ने 1 सीट हासिल की थी और उसका वोट शेयर 4.4% था. वहीं शिरोमणि अकाली दल ने 1 सीट हासिल की थी और उसका वोट शेयर 0.6% था.
हरियाणा में 2009 विधानसभा चुनाव का रिजल्ट :वहीं साल 2009 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 40 सीटें हासिल की थी और उसका वोट शेयर 35.08% था, जबकि इनेलो ने 31 सीटें हासिल की थी और उसका वोट शेयर 25.79% था. वहीं हजकां को 6 सीटें मिली थी और उसका वोट शेयर 7.40 % था. वहीं बीजेपी ने 4 सीटें हासिल की थी और उसका वोट शेयर 9.04% था. वहीं बीएसपी को 1 सीट मिली थी और उसका वोट शेयर 6.73% था. वहीं शिरोमणि अकाली दल ने 1 सीट हासिल की थी और उसका वोट शेयर 0.98% था.