नई दिल्ली:गाजियाबाद लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है. इस सीट से कुल 42 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं. शुक्रवार को 42 नामांकन पत्रों की जांच की गई. जांच में कुल 22 नामांकन पत्र विभिन्न खामियों के कारण निरस्त कर दिए गए. जबकि, जांच में 20 नामांकन पत्र सही पाए गए. 14 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाए गए हैं.
वहीं, नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 8 अप्रैल है. ऐसे में उम्मीदवारों की संख्या 14 से कम होने की भी संभावना है. मतदाताओं को रिझाने के लिए जमीनी स्तर पर सभी उम्मीदवार डटे हैं. ऐसे में आपके लिए जानना बेहद जरूरी है कि 26 अप्रैल को जिस उम्मीदवार को आप वोट करेंगे वह कितना पढ़ा लिखा है. गाजियाबाद लोकसभा सीट पर निरीक्षण से लेकर पीएचडी तक की पढ़ाई कर चुके लोग चुनाव मैदान में हैं.
लोकसभा प्रत्याशियों की शैक्षिक योग्यता:
- प्रत्याशी: आनंद कुमार
पार्टी: राष्ट्रीय निर्माण पार्टी
शिक्षा: पंजाब यूनिवर्सिटी से पीएचडी और गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी से MA - प्रत्याशी: नमाहा
पार्टी: समाज विकास क्रांति पार्टी
शिक्षा: निरक्षर - प्रत्याशी: औरंगजेब
पार्टी: निर्दलीय
शिक्षा: इंटरमीडिएट - प्रत्याशी: अभिषेक पुंडीर
पार्टी: निर्दलीय
शिक्षा: सुभारती यूनिवर्सिटी से MA - प्रत्याशी: कविता
पार्टी: निर्दलीय
शिक्षा: चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से BA - प्रत्याशी: डोली शर्मा
पार्टी: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
शिक्षा: उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी से BA - प्रत्याशी: अतुल गर्ग
पार्टी: भारतीय जनता पार्टी
शिक्षा: मेरठ यूनिवर्सिटी से बीकॉम प्रथम वर्ष - प्रत्याशी: अंशुल गुप्ता
राष्ट्रीय जनकर्मठ पार्टी
शिक्षा: उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी से एमसीए - प्रत्याशी: नंदकिशोर पुंडीर
पार्टी: बहुजन समाज पार्टी
शिक्षा: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से बीएससी और b.ed - प्रत्याशी: रवि कुमार पांचाल
पार्टी: निर्दलीय
शिक्षा: आठवीं कक्षा तक - प्रत्याशी:अवधेश कुमार
पार्टी: निर्दलीय
शिक्षा: चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से बीकॉम - प्रत्याशी: पूजा
पार्टी: राइट टू रिकॉल पार्टी
शिक्षा: दिल्ली विश्विद्यालय से BA - प्रत्याशी: धीरेंद्र सिंह भदोरिया
पार्टी: सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी
शिक्षा: इंटरमीडिएट - प्रत्याशी: नाथू सिंह चौधरी
पार्टी: निर्दलीय
शिक्षा: चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से एमए एलएलबी
ये भी पढ़ें:गाजियाबाद: आधे से ज्यादा नामांकन पत्र खारिज, जांच में सही पाए गए 20 नामांकन पत्र
ये भी पढ़ें:गाजियाबाद में PM मोदी का रोड शो, भगवा रंग की खुली जीप में नजर आए प्रधानमंत्री