स्कूलों में बम रखे जाने की खबर नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली सहित एनसीआर के कई स्कूलों में ई मेल के माध्यम से बम होने की धमकी मिलने का सिलसिला बुधवार दोपहर दो बजे तक चलता रहा. स्कूलों में एक तरफ पुलिस, फायर ब्रिगेड और डॉग स्क्वायड की टीमें बम ढूंढने में लगी थी. वहीं, दूसरी ओर अभिभावक जल्दी से जल्दी अपने बच्चों को स्कूल से निकालकर घर ले जाने में लगे थे. करीब तीन बजे तक स्कूलों में इसी तरह अफरा तफरी का माहौल रहा. जिस भी अभिभावक ने अपने बच्चे के स्कूल में बम होने की खबर सुनी वह स्कूल की ओर दौड़ पड़ा. वहीं, स्कूल बस से आने वाले कुछ बच्चों को स्कूल प्रबंधन ने खुद अपनी तरफ से स्कूल की छुट्टी करते हुए बच्चों को उनके घर पहुंचाया.
इस तरह शुरू हुआ घटनाक्रम:सुबह सबसे पहले करीब पौने आठ बजे द्वारका स्थित डीपीएस स्कूल में जब स्कूल प्रबंधन ने स्कूल का मेल आईडी खोलकर देखा तो उसके इनबॉक्स में स्कूल में बम होने की धमकी भरा ई मेल आया हुआ था. इसके बाद पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेज-वन स्थित मदर्स मैरी स्कूल में भी ई मेल के जरिए बम होने की धमकी मिली. इसके बाद स्कूलों में बम होने की धमकी का ऐसा सिलसिला शुरू हुआ कि धीरे-धीरे स्कूलों की संख्या 100 के करीब पहुंच गई. अभिभावकों की स्थिति ऐसी थी कि जो जहां था घर, ऑफिस, दुकान, कंपनी वहीं से स्कूलों की ओर दौड़ पड़े. कुछ अभिभावक ऐसे भी थे, जो सड़कों पर जाम होने के चलते खुद स्कूटी से स्कूल की ओर निकल पड़े.
देखते ही देखते इस घटनाक्रम में दिल्ली के साथ ही नोएडा और गाजियाबाद के स्कूल भी शामिल हो गए. इन दोनों शहरों के भी कई स्कूल में बम होने की धमकी मिली. इसके बाद उत्तर प्रदेश के इन दोनों जिलों की पुलिस भी मौके की ओर दौड़ी. इधर पूर्वी दिल्ली में मदर्स मैरी स्कूल में बम की सूचना के बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड और डॉग स्क्वायड की टीमें लगी हुई थीं, तभी यहां से ढाई किलोमीटर की दूसरी पर स्थित बाल भवन पब्लिक स्कूल से भी पुलिस को बम होने की धमकी की सूचना मिली. इसके बाद आधे घंटे में ही यहां से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित एल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल में भी इसी तरह की सूचना मिली.
इसके बाद बाल भवन और एल्कॉन स्कूल में भी अफरा-तफरी मच गई. अभिभावकों का भी स्कूल पहुंचना शुरू हो गया. स्कूल प्रबंधन ने भी अभिभावकों को बच्चों को घर ले जाने की सूचना देना शुरू कर दिया. साथ ही बस स्कूल आने वाले बच्चों को भी पहुंचाना शुरू कर दिया. करीब 12 बजे पूर्वी जिले की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता भी मौके का जायजा लेने के लिए मदर्स मैरी स्कूल पहुंच गई. उन्होंने अभिभावकों और बच्चों से पैनिक न फैलाने और किसी भी तरह से नहीं घबराने की अपील की. उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों से बम होने की सूचनाएं मिली हैं उन स्कूलों खाली कराके तलाशी ली जा रही है.
मदर्स मैरी स्कूल में अपनी बच्ची को पौने आठ बजे पढ़ने के लिए छोड़कर गए चिल्ला गांव निवासी ब्रज मोहन शर्मा ने बताया कि उनकी बेटी मदर्स मैरी स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ती है. बच्ची तो स्कूल छोड़कर जाने के 15 मिनट बाद ही स्कूल से उनके पास मैसेज आया कि स्कूल में इस तरह का मामला हो गया है. आप अपनी बेटी को घर ले जाइए. मैं उस समय भाजपा प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा के नामांकन में जाने की तैयारी कर रहा था. लेकिन, स्कूल का मैसेज मिलते ही कार्यक्रम छोड़कर तुरंत बेटी को स्कूल से लेने भागा चला आया.
वहीं, एल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाले अपने बेटे को लेने पहुंचे मंथन ने बताया कि उन्होंने टीवी पर खबर देखी और वे अपने बेटे को लेने स्कूल चले आए. इसी तरह दक्षिणी दिल्ली जिले के 18 स्कूलों में एक के बाद एक स्कूलों के द्वारा मेल चेक करने पर उन्हें स्कूल में बम ब्लास्ट की धमकी से संबंधित मेल मिलने शुरू हो गए. वहीं, पश्चिमी दिल्ली जिले में भी दो बजे तक 21 स्कूलों में बम होने की धमकी के ई मेल मिल चुके थे. डीसीपी पश्चिमी जिला और दक्षिणी जिला दोनों की ओर से स्कूलों के नाम सहित सूची जारी करके जानकारी दी गई. वहीं, पूर्वी जिले में स्कूल की संख्या भी छह के करीब रही.
जिन स्कूलों में नहीं मिली बम की धमकी उनकी ओर भी दौड़े अभिभावक:जिन स्कूलों में बम होने की धमकी मिली थी उनकी खबर सुनकर अभिभावक उन स्कूलों की ओर भी दौड़े. जिनमें बम की धमकी नहीं मिली थी. अभिभावकों को बस किसी तरह से अपने बच्चों के पास पहुंचने और उनको घर लाने की पड़ी थी. पैनिक फैलने की वजह से यह स्थिति पैदा हो गई.
बाबरपुर में रहने वाले रोहित सिसोदिया ने बताया कि उनकी बेटी रोहताश नगर स्थित एसआर कैपिटल पब्लिक स्कूल में पढ़ती है. इस स्कूल में बम जैसी कोई धमकी नहीं मिली थी. उनकी पत्नी का फोन आया कि तुरंत बेटी को स्कूल से लेकर आओ. वह उस समय ऑफिस में थो तो उनकी पत्नी खुद ही बेटी को स्कूल से घर ले आईं. इस तरह की स्थिति को देखकर अन्य स्कूलों जिनमें बम जैसी कोई बात नहीं थी, उन्होंने भी अभिभावकों को मैसेज करके यह सूचना दी कि जो भी अभिभावक अपने बच्चे को लेकर जाना चाहें लेकर जा सकते हैं.
शिक्षा निदेशालय ने जारी की एडवाइजरीःआज दिल्ली के कुछ स्कूलों को मिली बम की धमकियों के मद्देनजर दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने एडवाइजरी जारी की है. निदेशालय ने एडवाइजरी में कहा है कि अगर कुछ भी अवांछित देखा जाता है, तो इसकी सूचना तुरंत संबंधित उप शिक्षा निदेशक (डीडीई) जिला व जोन और दिल्ली पुलिस को दी जानी चाहिए. स्कूल प्राधिकारियों को समय रहते अभिभावकों और संबंधित कानून प्रवर्तन प्राधिकारियों को किसी भी बाधा उत्पन्न करने वाले खतरे या चुनौती की स्थिति में छात्रों की सुरक्षा के संबंध में उचित उपाय शुरू करने के लिए सूचित करना चाहिए.