बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जानें पटना के गांधी मैदान में इस बार कितने फीट का होगा रावण दहन, दो मंजिले की लंका जगाएंगे हनुमान - PATNA RAVAN DAHAN

हर बार की तरह इस बार भी पटना में रावण दहन को लेकर भव्य तैयारी की जा रही है. क्या है पूरी योजना आगे पढ़ें.

पटना में रावण दहन की तैयारी.
पटना में रावण दहन की तैयारी. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 8, 2024, 10:28 PM IST

पटना :राजधानी पटना के गांधी मैदान का विजयादशमी के दिन रावण दहन उत्सव काफी खास होता है. 69 वर्षों से यह परंपरा चली आ रही है. रावण दहन को देखने के लिये पटना ही नहीं बल्कि बिहार के अलग-अलग क्षेत्र से लोग गांधी मैदान में पहुंचते हैं. इस बार भी गांधी मैदान में रावण दहन को लेकर की खास तैयारी की जा रही है. पटना और गया के विभिन्न समुदाय से जुड़े हुए कारीगर रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले को अंजाम देने में जुटे हुए हैं.

80 फीट का होगा रावण : दशहरा कमेटी के चेयरमैन कमल नोपानी ने बताया कि इस बार रावण दहन का गांधी मैदान में 69 वां वर्ष है. रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतला की ऊंचाई पिछले वर्ष के तुलना में 10 फीट बढ़ाई गई है. इस बार 80 फीट का रावण होगा, 75 फीट का कुंभकरण होगा और 70 फीट का मेघनाद होगा.

देखें किस तरह है पटना में रावण दहन की तैयारी. (ETV Bharat)

''शनिवार 12 अक्टूबर दशहरा के दिन 3:00 बजे नागाबाबा ठाकुरबाड़ी से रामलीला की टीम गांधी मैदान के लिए रवाना होगी. ठाकुरबाड़ी में रामलीला का आयोजन चल रहा है. रामलीला शोभायात्रा पटना के गांधी मैदान में 4:15 बजे तक पहुंचेगी और उसके बाद हनुमान अशोक वाटिका में जाकर उत्पात मचाएंगे.''- कमल नोपानी, चेयरमैन, दशहरा कमेटी

काम में लगे लोग. (ETV Bharat)

दो मंजिला बन रही है सोने की लंका : कमल नोपानी ने बताया कि इस बार जो सोने की लंका तैयार की जा रही है, वह दो मंजिला बनायी जा रही है. सोने की लंका में आग लगने से पहले हनुमान जी पटना के गांधी मैदान का तीन चक्कर लगाएंगे. हनुमान जी के साथ पूरी वानर सेना रहेगी. शम 6:30 तक रावण दहन का कार्यक्रम चलेगा. गांधी मैदान में ही अशोक वाटिका और सोने की लंका का डेमोंसट्रेशन तैयार हो रहा है. 11 अक्टूबर तक रावण समेत तीनों पुतले अपने जगह पर खड़े हो जाएंगे.

कमल नोपानी (ETV Bharat)

इको फ्रेंडली पटाखे से आतिशबाजी : इस बार इको फ्रेंडली पटाखे फोड़ जाएंगे और रंग बिरंगी आतिशबाजी से आसमान रोशन होगा. सुरक्षा के भी करे प्रबंध किए गए हैं. सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन से लगातार बातचीत भी चल रही है. सुरक्षा घेरा भी बैरिकेडिंग करके बना दिया गया है, जिसके भीतर लोग नहीं जाएंगे. डी एरिया के बाहर ही लोग रहेंगे. इस कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर को भी निमंत्रित किया गया है.

पटना में रावण दहन की तैयारी. (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें :-

पटना के मसौढ़ी में इस बार 50 फीट के रावण का होगा वध, जोर-शोर से तैयारी में जुटी दशहरा कमेटी

'दशहरा में रावण रूपी स्मार्ट मीटर का विनाश करें' RJD के पोस्टर में राम के रूप में दिखे तेज प्रताप

ABOUT THE AUTHOR

...view details