पटना :राजधानी पटना के गांधी मैदान का विजयादशमी के दिन रावण दहन उत्सव काफी खास होता है. 69 वर्षों से यह परंपरा चली आ रही है. रावण दहन को देखने के लिये पटना ही नहीं बल्कि बिहार के अलग-अलग क्षेत्र से लोग गांधी मैदान में पहुंचते हैं. इस बार भी गांधी मैदान में रावण दहन को लेकर की खास तैयारी की जा रही है. पटना और गया के विभिन्न समुदाय से जुड़े हुए कारीगर रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले को अंजाम देने में जुटे हुए हैं.
80 फीट का होगा रावण : दशहरा कमेटी के चेयरमैन कमल नोपानी ने बताया कि इस बार रावण दहन का गांधी मैदान में 69 वां वर्ष है. रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतला की ऊंचाई पिछले वर्ष के तुलना में 10 फीट बढ़ाई गई है. इस बार 80 फीट का रावण होगा, 75 फीट का कुंभकरण होगा और 70 फीट का मेघनाद होगा.
''शनिवार 12 अक्टूबर दशहरा के दिन 3:00 बजे नागाबाबा ठाकुरबाड़ी से रामलीला की टीम गांधी मैदान के लिए रवाना होगी. ठाकुरबाड़ी में रामलीला का आयोजन चल रहा है. रामलीला शोभायात्रा पटना के गांधी मैदान में 4:15 बजे तक पहुंचेगी और उसके बाद हनुमान अशोक वाटिका में जाकर उत्पात मचाएंगे.''- कमल नोपानी, चेयरमैन, दशहरा कमेटी
दो मंजिला बन रही है सोने की लंका : कमल नोपानी ने बताया कि इस बार जो सोने की लंका तैयार की जा रही है, वह दो मंजिला बनायी जा रही है. सोने की लंका में आग लगने से पहले हनुमान जी पटना के गांधी मैदान का तीन चक्कर लगाएंगे. हनुमान जी के साथ पूरी वानर सेना रहेगी. शम 6:30 तक रावण दहन का कार्यक्रम चलेगा. गांधी मैदान में ही अशोक वाटिका और सोने की लंका का डेमोंसट्रेशन तैयार हो रहा है. 11 अक्टूबर तक रावण समेत तीनों पुतले अपने जगह पर खड़े हो जाएंगे.