दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अपरा एकादशी का खास महत्व, जानिए किस दिन मनाई जाएगी - APARA EKADASHI 2024 - APARA EKADASHI 2024

APARA EKADASHI 2024: धार्मिक दृष्टि से ज्येष्ठ माह काफी महत्वपूर्ण बताया जाता है. इस दौरान पड़ने वाले व्रत त्योहार और भी खास हो जाते हैं. आइए जानते हैं इस माह में अपरा एकादशी कब मनाई जाएगी और क्या है इसका फल. पढ़ें पूरी खबर..

अपरा एकादशी
अपरा एकादशी (ETV Bharat, Reporter)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 30, 2024, 2:07 PM IST

ज्योतिषाचार्य शिवकुमार शर्मा (ETV Bharat, Reporter)

नई दिल्ली/गाजियाबाद:हिंदू धर्म में एकदशी तिथि विशेष महत्व रखती है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करना बहुत फलदाई बताया गया है. वहीं ज्येष्ठ माह भगवान विष्णु के पूजन की दृष्टि से अच्छा माना जाता है. इस माह के कृष्ण में पड़ने वाली एकादशी को अपरा एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस बार यह 2 जून को मनाई जाएगी.

ज्योतिषाचार्य शिवकुमार शर्मा ने बताया कि सभी एकादशी तिथियों में अपरा एकादशी का खास महत्व है. मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से व्यक्ति के जीवन में सुख समृद्धि की वृद्धि होती है. इतना ही नहीं, अपरा एकादशी का व्रत रखने से व्यक्ति को सभी प्रकार के पापों से मुक्ति भी मिलती है. उन्होंने बताया कि ज्येष्ठ माह में गर्मी अपने चरम पर होती है, इसलिए अपरा एकादशी के दिन अपने सामर्थ्य के अनुसार दान अवश्य करना चाहिए. हो सके तो ब्राह्मण व गरीबों को जल एवं जल के पात्र आदि जरूर दान करें.

  • अपरा एकादशी तिथि रविवार, 2 जून को सुबह 05:04 बजे से शुरू होगी.
  • वहीं सोमवार, 3 जून को दोपहर 02:41 बजे यह तिथि समाप्त होगी.
  • उदया तिथि के अनुसार, अपरा एकादशी का व्रत 2 जून को रखा जाएगा.
  • वहीं व्रत का पारण 3 जून को सुबह 08:05 मिनट से लेकर 08 बजकर 10 मिनट तक किया जा सकेगा.

बरतें ये सावधानियां

  1. चावल का सेवन न करें.
  2. नाखून, बाल आदि न काटें.
  3. तामसिक भोजन का सेवन न करें.
  4. ब्रह्मचर्य का पालन करें.
  5. वाणी पर नियंत्रण रखें.
  6. गुस्सा न करें.

Disclaimer: खबर धार्मिक मान्यताओं और जानकारी पर आधारित है. किसी भी मान्यता और जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. खबर केवल जानकारी के लिए है.

यह भी पढ़ें-हिंदू कैलेंडर का तीसरा महीना ज्येष्ठ मास, जानिए भगवान विष्णु के प्रिय महीने में क्या करना है शुभ फलदायक ?

यह भी पढ़ें-दिल्ली-NCR में तापमान ने तोड़े रिकॉर्ड! आने वाले दिनों के मौसम को लेकर जानिए आईएमडी ने क्या कहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details