दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ईद का मेला घूमने गए लड़के से लूटपाट, विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू मारकर किया घायल - knife attack in delhi - KNIFE ATTACK IN DELHI

दिल्ली में क्राइम कम होने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तर पूर्वी दिल्ली में बेखौफ बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया. वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज चल रहा है. युवक ने लूट का विरोध किया था.

दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 15, 2024, 9:11 AM IST

नई दिल्लीःउत्तर पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में ईद का मेला देखने गए 19 साल के लड़के को लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने लूटपाट का विरोध करने पर चाकू मारकर घायल कर दिया. लड़के को शास्त्री पार्क के जग प्रवेश अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रहीं है. घायल लड़के की पहचान फैजान के तौर पर हुई है. वह सीलमपुर का रहने वाला है.

बताया जा रहा है कि ईद के मौके पर न्यू उस्मानपुर इलाके के एक पार्क में लगे मेले में फैजान झूला झूलने गया था, इस दौरान कुछ बदमाशों ने उसे घेर लिया, उसका गला दबा कर मोबाइल और पैसे लूटने की कोशिश की, फैजान ने जब विरोध किया तो बदमाशों ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया. पुलिस कहना है कि न्यू उस्मानपुर इलाके में रविवार रात एक लड़के को चाकू मारे जाने की सूचना मिली.

सूचना मिलते ही न्यू उस्मानपुर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घायल लड़के को जग प्रवेश अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. घटनास्थल पर क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम से निरीक्षण कराया गया है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि बदमाशों की पहचान हो सके.

लूटपाट का विरोध करने पर चाकू बाजी की इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में रोष है. लोगों का कहना है कि पुलिस में बदमाशों का खौफ खत्म हो गया है, क्षेत्र में लूटपाट हत्या स्नैचिंग आम बात हो गई है, पुलिस अपराधों को नियंत्रित करने में नाकामयाब साबित हो रही है.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

ABOUT THE AUTHOR

...view details