झालावाड़ :शहर में मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर राधा रमन प्रांगण में सामाजिक संस्थाओं द्वारा काइट फेस्टिवल का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे पतंगबाजी का आनंद लेते हुए नजर आए. कई युवा और युवतियां डीजे की धुनों पर जमकर डांस करते दिखे. इस मौके पर 6 और 8 फीट बड़ी पतंगों का प्रदर्शन भी किया गया, लेकिन सबसे अधिक आकर्षण की वजह 12 फीट की विशाल पतंग रही, जिसे करीब 30 फीट लंबी थैली से तैयार किया गया था.
पतंग निर्माता आनंद ने बताया कि इस विशाल पतंग को उड़ाने के लिए उनके साथियों ने पिछले दो दिनों से कड़ी मेहनत की थी. उन्होंने बताया कि इसे तैयार करने में 30 फीट थैली, गोंद, फेविकॉल, 18 फीट लंबी बांस की खपची, नायलॉन की रस्सी और बॉन स्टिक का इस्तेमाल किया गया. इसके अलावा, पतंग को बांधने और उड़ाने के लिए 100 मीटर लंबी रस्सी भी खरीदी गई थी. जब 12 फीट ऊंची यह पतंग हवा में उड़ने लगी, तो वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए.