नई दिल्ली: दिल्ली के किशनगढ़ थाने की पुलिस टीम तीन लापता लोगों का पता लगाने में कामयाब रही. इन लापता लोगों में दो बच्चे, जिसमें एक सात साल की बच्ची, 4 साल का बच्चा और एक 65 वर्षीय महिला शामिल है. पुलिस ने इन तीनों लापता लोगों को उनके परिवार को सौंप दिया.
दक्षिण पश्चिम जिला के किशनगढ़ थाने में तीन लापता लोगों को लेकर मामला दर्ज कराया गया. मामला दर्ज होने के साथ ही किशनगढ़ थाने की पुलिस ने अपना काम शुरू कर दिया. तसल्ली की बात ये रही कि 10 घंटों के अंदर ही पुलिस ने इन तीनों को ढूंढ निकाला. पुलिस ने जब इन तीनों लापता लोगों को उनके परिवार के हवाले किया तो उनके परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
दक्षिण पश्चिम के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि 14 मार्च को 7 वर्षीय लड़की के लापता होने के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. महिला शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी बेटी लापता है. उन्होंने किशनगढ़ गांव में अपनी बेटी को ढूंढने की पूरी कोशिश की, लेकिन उसका पता नहीं चला. मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए टीम ने किशनगढ़ गांव की सभी सड़कों और पार्कों में तलाशी ली और आसपास में लगे दर्जनों सीसीटीवी फुटेज एकत्रित किए. टीम ने घर घर जाकर तलाशी ली और पूछताछ की. पुलिस टीम ने 1 घंटे के भीतर गौशाला मंदिर पार्क से लापता बच्ची को ढूंढ लिया.