दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किशनगढ़ थाना पुलिस ने 10 घंटे के अंदर तीन लापता को ढूंढा,लापता में दो बच्चे और 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला थी शामिल - police found three missing people

police found three missing people: दिल्ली के किशनगढ़ थाने की पुलिस ने तीन लापता लोगों का पता लगाकर उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया. अच्छी बात यह रही कि पुलिस ने 10 घंटे के अंदर ही इनका पता लगा लिया. लापता लोगों में दो बच्चे और एक 65 वर्षीय महिला शामिल थी.

पुलिस ने 10 घंटे के अंदर तीन लापता को ढूंढा
पुलिस ने 10 घंटे के अंदर तीन लापता को ढूंढा

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 16, 2024, 6:12 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के किशनगढ़ थाने की पुलिस टीम तीन लापता लोगों का पता लगाने में कामयाब रही. इन लापता लोगों में दो बच्चे, जिसमें एक सात साल की बच्ची, 4 साल का बच्चा और एक 65 वर्षीय महिला शामिल है. पुलिस ने इन तीनों लापता लोगों को उनके परिवार को सौंप दिया.

दक्षिण पश्चिम जिला के किशनगढ़ थाने में तीन लापता लोगों को लेकर मामला दर्ज कराया गया. मामला दर्ज होने के साथ ही किशनगढ़ थाने की पुलिस ने अपना काम शुरू कर दिया. तसल्ली की बात ये रही कि 10 घंटों के अंदर ही पुलिस ने इन तीनों को ढूंढ निकाला. पुलिस ने जब इन तीनों लापता लोगों को उनके परिवार के हवाले किया तो उनके परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

दक्षिण पश्चिम के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि 14 मार्च को 7 वर्षीय लड़की के लापता होने के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. महिला शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी बेटी लापता है. उन्होंने किशनगढ़ गांव में अपनी बेटी को ढूंढने की पूरी कोशिश की, लेकिन उसका पता नहीं चला. मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए टीम ने किशनगढ़ गांव की सभी सड़कों और पार्कों में तलाशी ली और आसपास में लगे दर्जनों सीसीटीवी फुटेज एकत्रित किए. टीम ने घर घर जाकर तलाशी ली और पूछताछ की. पुलिस टीम ने 1 घंटे के भीतर गौशाला मंदिर पार्क से लापता बच्ची को ढूंढ लिया.

ये भी पढ़ें :दिल्ली एयरपोर्ट से गुमशुदा हुई बुजुर्ग कोरियाई महिला को एयरपोर्ट पुलिस ने ढूंढा, परिवार ने ली राहत की सांस

दूसरी घटना पुलिस स्टेशन किशनगढ़ में एक महिला बिलसिन रोतारे पत्नी सरथेंद्र रोतारे उम्र 65 वर्ष और 4 साल के लड़के के अपने घर से लापता होने के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी मां अपने 4 साल के बेटे के साथ सुबह 11 से लापता है, जो ओडिशा की है. उसको हिंदी भाषा नहीं आती है. उन्होंने गांव किशनगढ़ में उन्हें ढूंढने की पूरी कोशिश की लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल सका. टीम ने किशनगढ़ गांव की सभी सड़कों बाजारों अस्पतालों और पार्कों में तलाशी शुरू कर दी. तलाशी और पूछताछ के बाद 10 घंटे के भीतर पुलिस कर्मचारियों ने खोज निकाला.

ये भी पढ़ें :नोएडा में कारोबारी के लापता बेटे को पुलिस ने ढूंढा, जल्द सौंपा जाएगा परिवार को

ABOUT THE AUTHOR

...view details