बिहार

bihar

ETV Bharat / state

देख लीजिए, चोरों का दुस्साहस ! किशनगंज में ट्रेनी आईपीएस के घर ही कर दिया हाथ साफ, लाइसेंसी रिवॉल्वर भी ले गये - THEFT IN KISHANGANJ - THEFT IN KISHANGANJ

THEFT IN TRAINEE IPS HOUSE: किशनगंज में चोरों इतने दुस्साहसी हो गये हैं कि अब आईपीएस के घर भी सुरक्षित नहीं हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है शहर के रूईधासा में जहां चोरों ने प्रशिक्षु आईपीएस के घर से लाखों रुपये की चोरी तो की ही, लाइसेंसी रिवॉल्वर भी उड़ा लिया, पढ़िये पूरी खबर

ट्रेनी आईपीएस के घर चोरी
ट्रेनी आईपीएस के घर चोरी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 9, 2024, 9:44 PM IST

किशनगंजःबिहार में किशनगंजमें दुस्साहसी चोरों ने प्रशिक्षु आईपीएस के घर में दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया.घटना शहर के रूईधासा इलाके की है जहां गुरुवार को दिन में ही चोरों ने प्रशिक्षु आईपीएस राज कृष्णा के घर में घुसकर लाखों रुपये के जेवरात, कैश के साथ-साथ लाइसेंसी रिवॉल्वर भी चोरी कर ली.

खिड़की के रास्ते घर में घुसे चोरः जानकारी के मुताबिक राज कृष्णा फिलहाल हैदराबाद में ट्रेनिंग ले रहे हैं और उनकी मां जूही कुमारी रूईधासा में अपने रिश्तेदार सेवानिवृत आरडीडीई चंंद्रशेखर शर्मा के घर में सालों से रह रही हैं. जूही कुमारी डुमरिया गर्ल्स हाई स्कूल में पदस्थापित हैं. वो गुरुवार सुबह 8:30 बजे स्कूल गई थी और शाम के 5 बजे घर लौटी तो देखा कि तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ है. उन्होंने आलमारी देखी तो टूटी हुई थी और उसमें रखे जेवरात के साथ-साथ कैश और लाइसेंसी रिवॉल्वर भी गायब था.दरअसल चोर घर की दीवार फांदकर कंपाउंड में आए और फिर खिड़की का ग्रिल काटकर घर के अंदर घुसकर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया.

पड़ोसियों को भनक तक नहीं लगीः चोर कई घंटों तक घर में रहे लेकिन पड़ोसियों को इसकी भनक तक नहीं लगी. घर का एक-एक कोना छानने के बाद चोर आराम से निकले और फरार हो गये. स्कूल से लौटी जूही कुमारी ने घर के आस-पास के लोगों को इस घटना की जानकारी दि और फिर पुलिस को खबर की गयी.

जांच में जुटी पुलिसःप्रशिक्षु आईपीएस के घर से लाखों की चोरी के साथ-साथ लाइसेंसी रिवॉल्वर की चोरी की खबर लगते ही एसडीपीओ गौतम कुमार, थानाध्यक्ष संदीप कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी. घटना की जांच के लिए पूर्णिया से डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और चोरों की तलाश तेज कर दी गयी है.

ये भी पढ़ेंःकिशनगंज : मिड डे मील में छिपकली का बच्चा, 59 बच्चे बीमार, अभिभावकों में कोहराम - Lizard in MDM

किशनगंज में भूकंप से कांपी धरती, घरों से बाहर निकले लोग.. सिक्किम रहा सेंटर - Earthquake IN BIHAR

ABOUT THE AUTHOR

...view details