किशनगंजःबिहार में किशनगंजमें दुस्साहसी चोरों ने प्रशिक्षु आईपीएस के घर में दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया.घटना शहर के रूईधासा इलाके की है जहां गुरुवार को दिन में ही चोरों ने प्रशिक्षु आईपीएस राज कृष्णा के घर में घुसकर लाखों रुपये के जेवरात, कैश के साथ-साथ लाइसेंसी रिवॉल्वर भी चोरी कर ली.
खिड़की के रास्ते घर में घुसे चोरः जानकारी के मुताबिक राज कृष्णा फिलहाल हैदराबाद में ट्रेनिंग ले रहे हैं और उनकी मां जूही कुमारी रूईधासा में अपने रिश्तेदार सेवानिवृत आरडीडीई चंंद्रशेखर शर्मा के घर में सालों से रह रही हैं. जूही कुमारी डुमरिया गर्ल्स हाई स्कूल में पदस्थापित हैं. वो गुरुवार सुबह 8:30 बजे स्कूल गई थी और शाम के 5 बजे घर लौटी तो देखा कि तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ है. उन्होंने आलमारी देखी तो टूटी हुई थी और उसमें रखे जेवरात के साथ-साथ कैश और लाइसेंसी रिवॉल्वर भी गायब था.दरअसल चोर घर की दीवार फांदकर कंपाउंड में आए और फिर खिड़की का ग्रिल काटकर घर के अंदर घुसकर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया.
पड़ोसियों को भनक तक नहीं लगीः चोर कई घंटों तक घर में रहे लेकिन पड़ोसियों को इसकी भनक तक नहीं लगी. घर का एक-एक कोना छानने के बाद चोर आराम से निकले और फरार हो गये. स्कूल से लौटी जूही कुमारी ने घर के आस-पास के लोगों को इस घटना की जानकारी दि और फिर पुलिस को खबर की गयी.