सवाई माधोपुर:प्रदेश के जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी एवं कृषि मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा बुधवार को सवाई माधोपुर के दौरे पर रहे. दोनों मंत्री सर्किट हाउस पहुंचे. जहां नगर परिषद सभापति मेघा वर्मा सहित भाजपा के पदाधिकारी ने मंत्रियों का स्वागत किया. इस दौरान मंत्रियों ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिला मुख्यालय के विभिन्न वार्डों का दौरा किया एवं जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओं को सुना. इस दौरान दोनों मंत्रियों ने पेयजल से संबंधित समस्या पर विशेष ध्यान दिया और जनता से शहर में पेयजल आपूर्ति को लेकर जानकारी जुटाई.
जनसुनवाई में लोगों ने पेयजल आपूर्ति बाधित रहने, समय पर पानी नहीं आने, ऊंचे स्थानों पर पेयजल आपूर्ति नहीं होने एवं नलों में गंदा एवं बदबूदार पानी आने, पानी की लाइन टूटने सहित पेयजल से संबंधित विभिन्न समस्याओं को मंत्रियों के सामने रखा. वहीं लोगों ने जलदाय विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की जलदाय मंत्री से शिकायत की. जिस पर दोनों ही मंत्रियों ने अधिकारी-कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए आमजन की समस्याओं का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए.
जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कहा कि विगत 5 सालों में पूर्व कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में पेयजल के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च किए, लेकिन पेयजल समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं निकाल पाए. इस समस्या को सुलझाने के लिए भाजपा सरकार बेहद गंभीर है. उन्होंने कहा कि आज स्थानीय विधायक एवं कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा के साथ शहर के विभिन्न वार्डों का दौरा कर पेयजल समस्या के बारे में विस्तार से जानकारी जुटाई गई है. मंत्री ने कहा कि सवाई माधोपुर में पेयजल समस्या दुरुस्त करने के लिए उनके द्वारा अमृत 2 योजना के तहत करीब 40 करोड रुपए स्वीकृत किए गए हैं.