राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा व जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने सवाई माधोपुर का दौरा कर सुनी जनसमस्याएं - MINISTERS LISTENED TO PUBLIC ISSUES

कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा व जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने सवाई माधोपुर का दौरा कर जनसमस्याएं सुनीं.

Ministers listened to public issues
मंत्रियों ने सुनी जन समस्या (ETV Bharat Sawai Madhopur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 29, 2025, 7:20 PM IST

सवाई माधोपुर:प्रदेश के जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी एवं कृषि मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा बुधवार को सवाई माधोपुर के दौरे पर रहे. दोनों मंत्री सर्किट हाउस पहुंचे. जहां नगर परिषद सभापति मेघा वर्मा सहित भाजपा के पदाधिकारी ने मंत्रियों का स्वागत किया. इस दौरान मंत्रियों ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिला मुख्यालय के विभिन्न वार्डों का दौरा किया एवं जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओं को सुना. इस दौरान दोनों मंत्रियों ने पेयजल से संबंधित समस्या पर विशेष ध्यान दिया और जनता से शहर में पेयजल आपूर्ति को लेकर जानकारी जुटाई.

जनसमस्याओं को जानने दौरे पर निकले मंत्री (ETV Bharat Sawai Madhopur)

जनसुनवाई में लोगों ने पेयजल आपूर्ति बाधित रहने, समय पर पानी नहीं आने, ऊंचे स्थानों पर पेयजल आपूर्ति नहीं होने एवं नलों में गंदा एवं बदबूदार पानी आने, पानी की लाइन टूटने सहित पेयजल से संबंधित विभिन्न समस्याओं को मंत्रियों के सामने रखा. वहीं लोगों ने जलदाय विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की जलदाय मंत्री से शिकायत की. जिस पर दोनों ही मंत्रियों ने अधिकारी-कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए आमजन की समस्याओं का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए.

पढ़ें:जलदाय मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक, आमजन को पेयजल उपलब्ध कराने के दिए निर्देश - PHED MINISTER REVIEW MEETING

जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कहा कि विगत 5 सालों में पूर्व कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में पेयजल के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च किए, लेकिन पेयजल समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं निकाल पाए. इस समस्या को सुलझाने के लिए भाजपा सरकार बेहद गंभीर है. उन्होंने कहा कि आज स्थानीय विधायक एवं कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा के साथ शहर के विभिन्न वार्डों का दौरा कर पेयजल समस्या के बारे में विस्तार से जानकारी जुटाई गई है. मंत्री ने कहा कि सवाई माधोपुर में पेयजल समस्या दुरुस्त करने के लिए उनके द्वारा अमृत 2 योजना के तहत करीब 40 करोड रुपए स्वीकृत किए गए हैं.

पढ़ें:सांसद बेनीवाल बोले- हर घर नल कनेक्शन से जुड़े, यूं खोली अधिकारियों के झूठ की पोल खोल - RAJASTHAN JJM

उन्होंने कहा कि बनास नदी में पांच नए कुएं खोदे जाएंगे. सवाई माधोपुर को पानी उपलब्ध करवाने के लिए नई पाइपलाइन डाली जाएगी. साथ ही शहर में सात नई टंकियों का निर्माण कराया जाएगा. साथ ही जहां पानी की समस्या है, वहां नए ट्यूबवेल खोदने के भी निर्देश दिए गए हैं. पेयजल समस्या को ठीक करने के लिए आज करीब 50 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं ताकि आगामी गर्मी में शहर के लोगों को पेयजल समस्या से नहीं जूझना पड़े.

पढ़ें:पानी नहीं मिला तो फूटा लोगों का गुस्सा, जलदाय अधिकारियों को सुनाई खरी-खरी - SHORTAGE OF WATER SUPPLY IN PILANI

जलदाय मंत्री ने कहा कि सवाई माधोपुर में पेयजल समस्या के स्थाई समाधान को लेकर सरकार द्वारा करीब साढ़े तीन हजार करोड़ के टेंडर लगाए गए हैं. जिसके माध्यम से करौली, गंगापुर सिटी और सवाई माधोपुर के लोगों को मंडरायल से पेयजल उपलब्ध हो सकेगा. उन्होंने कहा कि जनसुनवाई के दौरान सड़कों की समस्याओं के साथ ही अन्य समस्याएं भी सामने आई जिनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. सड़कों को लेकर करीब 20 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है ताकि शहर की सभी टूटी हुई सड़कें दुरुस्त की जा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details