हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किरण चौधरी का भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना, बोलीं- 'ध्यान भटकाने वाले बयान देना छोड़ दें और अपनी हार पर मंथन करें हुड्डा' - KIRAN CHOUDHARY ON BHUPINDER HOODA

भिवानी में राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा और कहा कि हुड्डा को अपनी हार पर मंथन करना चाहिए.

Kiran Choudhary on Bhupinder Hooda
Kiran Choudhary on Bhupinder Hooda (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 16, 2024, 5:15 PM IST

Updated : Nov 16, 2024, 8:23 PM IST

भिवानी:हरियाणा बीजेपी की राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने भिवानी के गोलागढ़ गांव में पूर्व कृषि मंत्री चौ. सुरेंद्र सिंह की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए चौधरी सुरेंद्र सिंह के जीवन संघर्ष के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि सुरेंद्र सिह की याद में आज विशाल रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया. ताकि डेंगू के प्रकोप से पीड़ित व्यक्तियों को प्लेटलेट्स व रक्त की कमी भी न रहे. इस मौके पर चौ. सुरेंद्र सिंह की याद में लगवाए रक्तदान कैंप में दोपहर तक 176 युनिट रक्त भी एकत्रित किया गया.

हार के कारणों पर ध्यान दे हुड्डा: वहीं, किरण चौधरी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भूपेंद्र हुड्डा को जनता के दिए फैसले को नतमस्तक करना चाहिए. ये ध्यान भटकाने वाले बयान देना छोड़ दें. हार के कारणों पर ध्यान दें. गौरतलब है कि भूपेंद्र हुड्डा ने मुख्यमंत्री नायब सैनी के कार्यकाल को पुरानी बोतल में नई शराब का बयान दिया था. जिस पर किरण चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि भूपेंद्र हुड्डा को शराब नजर आती है. जबकि उन्हें अपनी हार का मंथन करना चाहिए.

Kiran Choudhary on Bhupinder Hooda (Etv Bharat)

'पानी की विशेष व्यवस्था की जाएगी': वहीं, किरण चौधरी ने कहा कि चौधरी सुरेंद्र सिंह व पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल की तर्ज पर श्रुति चौधरी भी प्रदेश में समान जल बंटवारे को लेकर प्रतिबद्ध है. वे सिंचाई विभाग के तहत आने वाले सभी कैनाल, चैनल, डिस्ट्रीब्यूटरी के नवीनीकरण को लेकर तेजी से कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि दक्षिण हरियाणा में मरूस्थलीकरण को रोकने के लिए इस क्षेत्र में पानी की विशेष व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए सिंचाई विभाग में वॉटर कंजरवेशन पर कार्य किया जा रहा है. ताकि द. हरियाणा के इस क्षेत्र में पीने के पानी व सिंचाई के पानी की कमी न रहे.

'जनता को समर्पित मेडिकल कॉलेज': वहीं, परिसिमन के मुद्दे पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि परिसिमन की प्रक्रिया 2026 में शुरू होगी. इसके तहत हरियाणा प्रदेश में लोकसभा व विधानसभा की सीटों में बढ़ोतरी होगी. एक सवाल के जवाब में किरण चौधरी ने कहा कि भिवानी का मेडिकल कॉलेज के भवन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी जब सांसद होती थी, तब उन्होंने अपने कार्यकाल में भिवानी के मेडिकल कॉलेज को मंजूर कराया गया. अब यह मेडिकल कॉलेज जल्द ही जनता को समर्पित होगा. क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा सुविधाओं के लिए जिला से बाहर नहीं भटकना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें:हरियाणा की नई विधानसभा पर सियासत, पंजाब के वित्त मंत्री बोले- एक इंच भी जमीन नहीं देंगे, हरियाणा के सीएम का जवाब- चंडीगढ़ पर हमारा भी हक

ये भी पढ़ें:गुरु नानक देव का 555वां प्रकाश पर्व: सीएम सैनी ने लाडवा के गुरुद्वारे में टेका माथा, की ये बड़ी घोषणा

Last Updated : Nov 16, 2024, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details