हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नाम कटने पर बोली किरण चौधरी- जो स्टार क्वालिटी मुझ में है, वो किसी और में नहीं - Kiran Chaudhary - KIRAN CHAUDHARY

Kiran Chaudhary on Bhupinder Hooda: फतेहबाद में किरण चौधरी ने कुमारी सैलजा के लिए चुनाव प्रचार किया. कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में किरण चौधरी का नाम नहीं होने पर उन्होंने कहा कि कुछ लोग इसे इशू जरूर बना रहे हैं, लेकिन उनका मानना है कि जो स्टार क्वालिटी उनमें है वो और किसी में नहीं है.

Kiran Chaudhary on Bhupinder Hooda
Kiran Chaudhary on Bhupinder Hooda (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 8, 2024, 2:26 PM IST

कांग्रेस स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नाम कटने पर बोली किरण चौधरी- जो स्टार क्वालिटी मुझ में है, वो किसी और में नहीं (Etv Bharat)

फतेहाबाद: कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी सैलजा के लिए चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस की जीत का दावा किया. कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में किरण चौधरी का नाम शामिल नहीं है. इस सवाल पर किरण चौधरी ने कहा कि जो स्टार क्वालिटी मुझ में है, वो किसी और में नहीं है.

कांग्रेस स्टार प्रचारकों की लिस्ट पर किरण चौधरी: किरण चौधरी ने कहा कि चौधरी बंसीलाल और सुरेंद्र सिंह के समर्थक पूरे हरियाणा में हैं. दोनों को शहीद हुए 20 साल हो गए, लेकिन आज भी लोग उन्हें याद कर रहे हैं. किरण चौधरी ने कहा कि फतेहाबाद से भी उनका अच्छा खासा लगाव रहा है. कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में किरण चौधरी का नाम नहीं होने पर उन्होंने कहा कि कुछ लोग इसे इशू जरूर बना रहे हैं, लेकिन उनका मानना है कि जो स्टार क्वालिटी उनमें है वो और किसी में नहीं है.

किरण चौधरी का भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना: भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस ने श्रुति चौधरी का टिकट काटकर राव दान सिंह को उम्मीदवार बनाया है. श्रुति चौधरी को टिकट नहीं मिलने के सवाल पर किरण चौधरी का दर्द फिर सामने आया. भूपेंद्र हुड्डा का नाम लिए बगैर किरण चौधरी ने कहा कि कुछ लोग अपनी चाल में कामयाब हो गए, लेकिन जब समय आएगा, तो उन लोगों को भी पता चल जाएगा.

फतेहाबाद में कुमारी सैलजा के लिए किया चुनाव प्रचार: किरण चौधरी ने लोगों से कुमारी सैलजा को वोट देने की अपील भी की और कहा कि आने वाले दिनों में सिरसा पूरे हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेगा. किरण चौधरी ने कहा कि कुमारी सैलजा के जीत दर्ज करने के बाद वो दोबारा से फतेहाबाद का दौरा करेंगी. उन्होंने कहा कि कुमारी सैलजा ईमानदार और मेहनती हैं. उनको हरियाणा की राजनीति का अच्छा खासा अनुभव है. इसलिए लोग उन्हें वोट देकर विजयी बनाएं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, किरण चौधरी को नहीं मिली जगह, देखिए सूची - Haryana Congress Star Campaigner

ये भी पढ़ें- सियासत की बदलती हवा...श्रुति चौधरी का 'टिकट' कटने से नाराज़ किरण चौधरी राव दान सिंह के मंच पर आई, प्रचार के साथ जताई मायूसी - Lok sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details