दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद के जिला कारागार पहुंची किरण बेदी, इंडिया विजन फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे कार्यों की समीक्षा की - Kiran Bedi India Vision Foundation

India Vision Foundation: किरण बेदी गुरुवार को गाजियाबाद के जिला कारागार पहुंची और इंडिया विजन फाउंडेशन द्वारा जिला कारागार में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रयास से बेहतर परिणाम दिखाई देते हैं.

Kiran Bedi India Vision Foundation
Kiran Bedi India Vision Foundation

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 14, 2024, 10:04 PM IST

किरण बेदी, इंडिया विजन फाउंडेशन की संस्थापक

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद जिला कारागार में जेल प्रशासन और इंडिया विजन फाउंडेशन संयुक्त रूप से जेल में बंद बंदियों की जिंदगी को बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं. इससे जेल में बंद बंदियों को हुनरमंद बनाया जा रहा है, ताकि रिहाई के बाद वह खुद को समाज में एक बेहतर इंसान के रूप में स्थापित कर सकें. इस बीच फाउंडेशन की संस्थापक किरण बेदी गुरुवार को गाजियाबाद जिला कारागार पहुंची. उन्होंने जेल अधिकारियों के साथ इंडिया विजन फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रोजेक्ट्स को रिव्यू किया.

फाउंडेशन की संस्थापक किरण बेदी ने बताया कि जेल का मकसद करेक्शन और रिहैबिलिटेशन है. गाजियाबाद की डासना जेल अपने मकसद को बखूबी निभा रही है. जेल में रहने के दौरान कैदी हुनर सीख रहे हैं. इंडिया विजन फाउंडेशन और जेल प्रशासन के संयुक्त प्रयास से यह संभव हुआ है. जब सरकार और स्वयंसेवी संस्थाएं एक साथ एकजुट होकर कार्य करती हैं तो बेहतर परिणाम दिखाई देते हैं.

यह भी पढ़ें-एलजी वीके सक्सेना ने तिहाड़ जेल में बंद गरीब कैदियों की आर्थिक मदद के लिए कमेटी के गठन को दी मंजूरी, मिलेगा ये फायदा

उन्होंने कहा कि इंडिया विजन फाउंडेशन उत्तर प्रदेश, हरियाणा राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत देश के विभिन्न राज्यों की करीब 50 से अधिक जेलों में जेल प्रशासन के साथ मिलकर बंदियों के रिहैबिलिटेशन और रिफॉर्म के लिए काम कर रही है. जिला कारागार गाजियाबाद के जेल अधीक्षक आलोक सिंह के मुताबिक, इंडिया विजन फाऊंडेशन और जेल प्रशासन तकरीबन नौ सालों से संयुक्त रूप से जेल में बंदियों के रिहैबिलिटेशन और रिफॉर्म के लिए काम कर रही है.

यह भी पढ़ें-जेल से रिहा होने के बाद प्रो जीएन साईबाबा हुए भावुक, कहा- 'मेरे साथ क्रूरता हुई'

ABOUT THE AUTHOR

...view details