तमिलनाडु के लापता पर्यटक की तलाश जारी किन्नौर: रविवार 4 फरवरी से लापता तमिलनाडु के पर्यटक की तलाश सतलुज नदी में 9वें दिन भी जारी है. इस बीच सर्च ऑपरेशन में लगी टीम में इंसानी सिर का एक हिस्सा मिला है. किन्नौर जिला उपायुक्त के मुताबिक इसे जांच के लिए FSL लैब भेजा गया है ताकि पता चल सके कि ये लापता पर्यटक वेट्री का है या नहीं.
"4 फरवरी को हादसे के बाद से लापता पर्यटक के लिए सतलुज नदी में सर्च ऑपरेशन चल रहा है. एनडीआरएफ, पुलिस, आईटीबीपी, होमगार्ड, आर्मी की सेवाएं भी सर्च में ली जा रही हैं. सर्च में लगी टीमों को सिर का हिस्सा मिला है जो ब्रेन टिशू जैसा लग रहा था. जिसे सैंपल के लिए RFSL जुन्गा (शिमला) भेज दिया गया है." - अमित कुमार शर्मा, डीसी, किन्नौर
प्रशासन के मुताबिक सर्च ऑपरेशन लगातार 9वें दिन भी जारी है और अब RFSL की रिपोर्ट का भी इंतजार है. फॉरेसिंक रिपोर्ट से पता लगाने की कोशिश होगी कि सिर का ये हिस्सा तमिलनाडु के लापता पर्यटक का है या नहीं. फिलहाल नदी के अलग-अलग हिस्सों में सर्च ऑपरेशन चल रहा है.
तमिलनाडु के पर्यटक की तलाश 9वें दिन भी जारी है 4 फरवरी को हुआ था हादसा- किन्नौर के पांगी नाला के पास रविवार 4 फरवरी को एक इनोवा कार सड़क से नीचे सतलुज नदी में जा गिरी. जिसमें 2 तमिलनाडु के पर्यटक और स्थानीय ड्राइवर सवार थे. इस हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई जबकि एक पर्यटक घायल हो गया था. वहीं वेट्री नाम का पर्यटक हादसे के बाद से लापता है, जिसकी तलाश के लिए 4 फरवरी से ही रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. पुलिस ने पहले दिन ही ड्राइवर का शव बरामद कर लिया था जबकि घायल पर्यटक को अस्पताल पहुंचाया था.
घायल का IGMC शिमला में चल रहा इलाज- गौरतलब है कि तमिलनाडु का लापता पर्यटक वेट्री चेन्नई के पूर्व मेयर का बेटा है. परिवार की ओर से वेट्री की तलाश करने वाले के लिए 1 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा भी की गई थी. वहीं इस हादसे में घायल पर्यटक गोबीचंद को IGMC शिमला रेफर कर दिया गया था. डॉक्टरों के मुताबिक गोबीचंद की हालत ठीक है.
ये भी पढ़ें:बेकाबू ट्रक ने बुजुर्ग को रौंदा, मौके पर मौत, ड्राइवर गिरफ्तार
ये भी पढ़ें:परवाणू में सड़क हादसा, ट्रक की चपेट में आई कार और बाइक, 2 की मौके पर मौत, 3 घायल