किन्नौर: सतलुज नदी में लापता तमिलनाडु के पर्यटक की तलाश 5वें दिन भी जारी है. रविवार को हुए हादसे के बाद से ही पुलिस, होमगार्ड के जवान और एनडीआरएफ की टीम वेट्री नाम के पर्यटक की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है.
नेवी की स्पेशल टीम भी पहुंची: बुधवार को इस सर्च ऑपरेशन के लिए नेवी की टीम भी किन्नौर पहुंच गई थी. गुरुवार को नेवी टीम के साथ-साथ हिमाचल के सुंदरनगर की गोताखोरों की एक टीम भी इस ऑपरेशन में शामिल हो गई है. डीसी किन्नौर डॉक्टर अमित कुमार शर्मा ने बताया कि इलाके को तीन से पांच सेक्टर में बांटकर ऑपरेशन चलाया जा रहा है ताकि नदी में अलग-अलग स्थानों पर तलाश की जा सके.
नदी में बिछाए गए जाल: जिला उपायुक्त ने बताया कि नदी में बड़े-बड़े जाल भी लगाए गए हैं. रेस्क्यू टीम ने पोवारी के पास जल विद्युत परियोजना के लिए बनी टनल के पास ये जालियां लगाई हैं ताकि रेस्क्यू करने में आसानी हो सके. गौरतलब है कि इन दिनों हिमाचल में बर्फबारी का मौसम चल रहा है. किन्नौर जिले में भी तापमान माइनस में चल रहा है. कई सड़कें बर्फबारी के कारण बंद हैं. लापता पर्यटक की खोज में गोताखोरों की टीम माइनस 15 डिग्री सेल्सियस के तापमान में सतलुज नदी में सर्च ऑपरेशन चला रही है. सर्च ऑपरेशन में हिमाचल पुलिस, एनडीआरएफ और होमगार्ड के जवान लगे हुए हैं.