जयपुर.राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में ढाई साल की मासूम बच्ची का अपहरण होने का मामला सामने आया है. बच्ची घर के बाहर खेल रही थी. इस दौरान अचानक लापता हो गई. बच्ची के परिजनों ने गुरुवार शाम को पुलिस को सूचना दी. आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर सामने आया कि एक महिला और एक युवती बच्ची को पैदल ले जा रही थी. मानसरोवर थाना पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करके बच्ची की तलाश शुरू कर दी है.
मानसरोवर थाना अधिकारी राजेंद्र गोदारा के मुताबिक मानसरोवर थाना इलाके में सेक्टर 45 पावर हाउस के पास रहने वाले ढाई साल की बच्ची के पिता रतन सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वो मजदूरी का काम करते हैं. गुरुवार शाम को उनकी ढाई साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी. खेलते- खेलते ही बच्ची गायब हो गई. आसपास बच्ची की काफी देर तक तलाश की गई, लेकिन बच्ची का कहीं पर भी कोई पता नहीं चल पाया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. बच्ची के गायब होने की सूचना पर पुलिस ने आसपास के इलाके में सीसीटीवी फुटेज चेक किए. मानसरोवर के किरण पथ पर सीसीटीवी फुटेज में बच्ची नजर आई. फुटेज में एक महिला और लड़की बच्ची का हाथ पकड़ कर उसे पैदल ले जाती हुई नजर आई. पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज करके बच्ची की तलाश शुरू कर दी है.