चूरू.जिले में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर एक युवक के खिलाफ अपहरण व पॉक्सो की धारा में मामला दर्ज किया है. महिला थानाधिकारी करतार सिंह ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र निवासी एक कक्षा 10वीं की छात्रा को घर से अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. पीड़िता के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अपहरण और पॉक्सो की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.
थानाधिकारी ने कहा कि रिपोर्ट में पीड़िता के पिता की ओर से बताया गया कि उनकी 14 वर्षीय बेटी गांव के स्कूल में कक्षा 10वीं में पढ़ती है. 23 मई की रात को परिवार के लोग खाना खाकर करीब 11 बजे सोए थे. जब सभी लोग नींद में थे, तब उनकी बेटी मोबाइल चला रही थी. रात को करीब 12 बजे नाबालिग बाथरूम करने के लिए गई. इस बीच काफी देर तक जब वो वापस नहीं लौटी तो बाथरूम की ओर जाकर देखा, लेकिन वहां भी वो मौजूद नहीं थी. वहीं, रात करीब डेढ़ बजे घर से कुछ दूर एक गाड़ी आकर रूकी, जिससे उनकी बेटी उतरकर आई. इस दौरान जब उससे पूछा गया तो उसने बताया कि जब वो बाथरूम के लिए जा रही थी, तभी गली में खड़े गांव के ही आरोपी युवक ने उसे आवाज दी और गेट के बाहर बात करने के लिए बुलाया.