खूंटी : खूंटी पुलिस को पीएलएफआई के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पीएलएफआई के एरिया कमांडर विष्णु मांझी और उसके सहयोगी सामू डोडराय को गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों के पास से हथियार, कारतूस और संगठन के पर्चे भी बरामद हुए. एरिया कमांडर विष्णु मांझी और उसका सहयोगी सामू डोडराय जरिया कुटाम के रहने वाले हैं. वे कई वर्षों से संगठन के लिए रंगदारी और लेवी समेत नक्सली वारदातों को अंजाम दे रहे थे.
विष्णु मांझी चाईबासा जिले का कुख्यात नक्सली नजोम दस्ते का हार्डकोर सदस्य था, लेकिन नजोम के जेल जाने के बाद संगठन ने उसे एरिया कमांडर बना दिया. एरिया कमांडर बनने के बाद विष्णु मांझी इलाके के व्यापारियों से लेवी वसूल रहा था. डीएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने दोनों नक्सलियों की गिरफ्तारी का खुलासा किया है.
डीएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एरिया कमांडर अपने सहयोगी के साथ तोरपा थाना क्षेत्र के तेतर टोली इलाके में हथियार के साथ घूम रहा है. सूचना थी कि वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए तेतर टोली पहुंचा है. जिसके बाद डीएसपी के नेतृत्व में तापकारा व तोरपा थाना की संयुक्त टीम गठित की गई.
गठित टीम जैसे ही उक्त स्थान पर पहुंची, दोनों नक्सली बाइक पर सवार होकर भागने लगे. लेकिन पुलिस जवानों ने दोनों को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से एक देसी पिस्तौल, 3 कारतूस, चार पीएलएफआई का पर्चा, पांच मोबाइल व एक बाइक बरामद की है. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार एरिया कमांडर के विरुद्ध सिमडेगा जिले के मुफस्सिल थाना व खूंटी समेत गुमला जिले के थानों में नक्सली मामले दर्ज हैं.