खूंटी:जिले की अड़की पुलिस ने ब्राउन शुगर बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया है. रांची पुलिस के सहयोग से अड़की पुलिस ने रांची के अनगड़ा स्तिथ हेसल गांव के एक घर में छापेमारी की गई. इस दौरान पांच अफीम एवं ब्राउन शुगर के तस्करों को गिरफ्तार किया. यह सभी तस्कर हजारीबाग, चतरा और खूंटी जिले के रहने वाले हैं. छापेमारी ठिकाने से पुलिस ने एक कार भी जब्त किया है. वहीं, ढाई किलो ब्राउन शुगर, छह किलो से अधिक अफीम, 15 लाख से अधिक नकद रुपये बरामद किए गए हैं.
पुलिस को छापेमारी वाले ठिकाने से ब्राउन शुगर बनाने वाली मशीन, ब्राउन शुगर बनाने में इस्तेमाल होने वाला पाउडर समेत दर्जनों उपकरण मिले हैं, जिसे पुलिस ने सभी को जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है कि इस रैकेट का खुलसा करने में एक अफीम तस्कर की अहम भूमिका रही है. इस अफीम तस्कर को एक सप्ताह पहले अड़की पुलिस ने अड़की के एक एफआईआर केस में हिरासत में लिया था. खूंटी पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिरफ्तारी का खुलासा करेगी.