राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खेजड़ी बचाओ अभियान : बीकानेर में सफल बंद के बाद अब बिश्नोई महासभा ने किया जोधपुर बंद का आह्वान - BISHNOI MAHASABHA

सोलर प्लांट स्थापना के लिए निर्धारित की जमीन पर उगी खेजड़ी पेड़ों को काटने के विरोध में अखिल भारतीय आंदोलन तेज होता जा रहा है.

Bandh in Bikaner
बीकानेर में सफल रहा बंद (ETV Bharat Bikaner)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 31, 2024, 6:27 PM IST

बीकानेर: राजस्थान के बीकानेर जिले में सोलर कंपनियों द्वारा अवैध वृक्षों व खेजड़ी की कटाई को लेकर अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा की ओर से अब लड़ाई आरपार होती नजर आ रही है. 26 दिसंबर को कराए गए बीकानेर बंद के बाद अब आंदोलन को बढ़ाते हुए 19 जनवरी को जोधपुर बंद का निर्णय किया गया है. नोखा के मुकाम में महासभा की सोमवार को हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. संघर्ष समिति के प्रवक्ता मनोज बिश्नोई ने बताया कि महासभा के अध्यक्ष देवेन्द्र बुडिया की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सर्वसम्मति से 19 जनवरी को जोधपुर बंद की घोषणा की गई है.

हर सप्ताह एक जिला बंद : बिश्नोई ने बताया कि इसके बाद प्रत्येक सप्ताह में राज्य के एक जिले को बंद करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि आंदोलन के तहत जयपुर में महापड़ाव किया जाएगा और सीएम आवास व विधानसभा का घेराव होगा. बिश्नोई ने बताया कि अब यह आन्दोलन राज्य स्तर पर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि खेजड़ी के साथ ही पर्यावरण संरक्षण को लेकर सरकार जब तक ठोस निर्णय नहीं लेती तब तक आंदोलन जारी रहेगा. बैठक में सुभाष बिश्नोई, रामगोपाल बिश्नोई, अनिल पूनिया, राकेश बिश्नोई, मुकाम सरपंच रामलाल सहित अनेक जन उपस्थित रहे.

पढ़ें :सोलर प्लांट के लिए खेजड़ी के पेड़ काटने पर विश्नोई समाज में आक्रोश, बीकानेर रहा बंद - BIKANER BANDH

वार्ता, लेकिन निर्णय नहीं : वहीं, बीकानेर बंद के साथ ही सरकार की और से इस मुद्दे को लेकर वार्ता का न्योता मिलने के बाद भी आंदोलनकारी वार्ता की बजाय निर्णय को लेकर दबाव बना रहे हैं. अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा की ओर से प्रदेश स्तरीय जिले वार बंद करवाने के फैसले की घोषणा के बाद अब सरकार स्तर पर इसको लेकर सक्रियता देखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details