खटीमा (उधम सिंह नगर): कोतवाली पुलिस ने असम आर्मी कैंप से भागे बंगाल इंजीनियरिंग के जवान को एक होटल से इंसास राइफल (INSAS rifle) और 60 जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया है. बताया जा रहा है जवान का नाम सूरज चंद्र जोशी (उम्र 25 साल) है और वो चंपावत जिले का निवासी है. जवान को असम में दर्ज केस के आधार पर न्यायालय में पेश किया गया और वहां से भेज भेज दिया गया है.
इंसास रायफल और 60 जिंदा कारतूस बरामद:पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, सेना का जवान बंगाल इंजीनियरिंग का बताया जा रहा है, जो कि वर्तमान में असम में तैनात था. वो साल 2020 में बीईजी रुड़की (बंगाल इंजीनियर) में भर्ती हुआ था. सेना का जवान आर्मी कैंप से अपनी ड्यूटी के दौरान इंसास रायफल और 60 जिंदा कारतूस लेकर खटीमा भागकर पहुंचा था, जिसे पुलिस ने सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया. वहीं, जवान को रायफल के साथ पकड़ने की सूचना असम स्थित आर्मी कैंप के अधिकारियों को दी गई. जवान के खिलाफ असम के बोरपत्थर थाने में रिपोर्ट दर्ज है.
इंसास राइफल और जिंदा कारतूस बरामद (Video- ETV Bharat) भागने का ये था कारण?जवान आर्मी कैंप से भागकर खटीमा क्यों पहुंचा, इस संबंध में जवान से पूछताछ की गई है. आईबी और एलआईयू ने भी पूछताछ की है. कोतवाल खटीमा मनोहर सिंह दसौनी ने जानकारी दी कि पुलिस पूछताछ में जवान ने बताया कि उसके ऊपर लोन था और ऑनलाइन गेम में वो पैसे भी हार गया था, जिसके बाद से वो मानसिक रूप से काफी परेशान चल रहा था. उसने बताया कि वो किसी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता था अपनी मानसिक परेशानी के चलते वो अपने घर की तरफ आ गया था.
जवान को कोर्ट में किया गया पेश:उधम सिंह नगर के एडिशनल एसपी मनोज कत्याल ने बताया कि सूचना मिली कि जवान असम आर्मी कैंप से इंसास रायफल और 60 जिंदा कारतूस के साथ भागकर खटीमा पहुंचा है. सूचना मिलने के दो घंटे के भीतर सेना के जवान को एक होटल से इंसास रायफल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार में ले लिया गया. उन्होंने कहा कि जवान के खिलाफ असम के थाने में भी विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही खटीमा कोतवाली पुलिस ने भी हथियार बरामदगी का मुकदमा पंजीकृत कर जवान को न्यायालय में पेश किया.
ये भी पढ़ें-