उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा जादोपुर हत्याकांड का खुलासा, अवैध संबंधों की वजह से गई अनिल की जान, दो आरोपी गिरफ्तार - KHATIMA ANIL MURDER CASE

पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया हत्याकांड का खुलासा, हत्या में इस्तेमाल लाठी-डंडे, सरिया भी बरामद

KHATIMA ANIL MURDER CASE
खटीमा जादोपुर हत्याकांड का खुलासा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 20, 2024, 9:51 PM IST

खटीमा: जादोपुर में शनिवार को अनिल राणा की पीट कर हत्या किए जाने के मामले का खटीमा कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. पुलिस के अनुसार उक्त हत्याकांड को अवैध संबंधों की वजह से अंजाम दिया गया है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है. हत्या में प्रयुक्त लाठी-डंडे, सरिया को भी बरामद कर लिया गया है.

खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया 19 अक्टूबर 2024 शनिवार को अनिल के भाई ने तहरीर दी. जिसमें बताया गया कि उनका भाई अनिल को 18 अक्टूबर की रात 20.30 से 22.30 के बीच जादोपुर में बुलाकर हत्या की गई है. उन्होंने बताया हत्यारोपियों ने अनिल को बंधक बनाकर उसके हाथ बांध कर लाठी डन्डे व गर्म सरिया से उसके साथ मारपीट की. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. अनिल से मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची मां व बलराज सिंह ने इसका विरोध किया. जिस पर उन्हें जान से मारने की धमकी देकर आरोपी मौके से भाग गए. गंभीर घायल अनिल सिंह को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल खटीमा लाया गया. जहां उसकी मौत हो गई.

मामले में अनिल के भाई की तहरीर पर पुलिस ने शनिवार की शाम को नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. हत्याकांड के खुलासे के लिए टीमों का गठन किया गया. साथ ही फोरेंसिक टीम की मदद भी ली गई. जिसके बाद पुलिस ने उक्त हत्याकांड का 24 घंटे के अन्दर खुलासा किया. जिसमें दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने अनिल की हत्या के पीछे अवैध संबधों को वजह बताया.

पढे़ं-रुड़की में ताबड़तोड़ फायरिंग, खनन कारोबारी को बदमाशों ने बनाया निशाना, गोलियों से छलनी की थार

ABOUT THE AUTHOR

...view details