खटीमा: जादोपुर में शनिवार को अनिल राणा की पीट कर हत्या किए जाने के मामले का खटीमा कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. पुलिस के अनुसार उक्त हत्याकांड को अवैध संबंधों की वजह से अंजाम दिया गया है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है. हत्या में प्रयुक्त लाठी-डंडे, सरिया को भी बरामद कर लिया गया है.
खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया 19 अक्टूबर 2024 शनिवार को अनिल के भाई ने तहरीर दी. जिसमें बताया गया कि उनका भाई अनिल को 18 अक्टूबर की रात 20.30 से 22.30 के बीच जादोपुर में बुलाकर हत्या की गई है. उन्होंने बताया हत्यारोपियों ने अनिल को बंधक बनाकर उसके हाथ बांध कर लाठी डन्डे व गर्म सरिया से उसके साथ मारपीट की. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. अनिल से मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची मां व बलराज सिंह ने इसका विरोध किया. जिस पर उन्हें जान से मारने की धमकी देकर आरोपी मौके से भाग गए. गंभीर घायल अनिल सिंह को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल खटीमा लाया गया. जहां उसकी मौत हो गई.